MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक,अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Editor in cheif
3 Min Read
भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 10 फरवरी को अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है जहां वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। बैठक में खासकर रीवा सतना जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल रहे हैं। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी बैठक में शामिल किया गया।

MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

दरअसल बैठक का उद्देश्य प्रयागराज में महाकुंभ के चलते रीवा प्रयागराज के बॉर्डर सहित सतना और इससे लगे इलाकों में महा जाम की स्थिति बन रही है हजारों की तादाद में गाड़ियों का रेला लगा हुआ है। इस कारण आवागमन कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम में लोग दो 12 से 24 घंटे से फंसे हुए हैं।

MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने रीवा सतना जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां जाम की स्थिति बनी हुई है और लोग जाम में फंसे हुए हैं उनके खान और पानी की संपूर्ण व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने चित्रकूट और मैहर धार्मिक स्थलों में भी खाने पीने सहित अन्य सुविधाएं महिया करने के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के चलते प्रयागराज और मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बॉर्डर पर भीड़ का भारी दबाव बढ़ा हुआ है लोग भारी तादाद में महाकुंभ पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि फिलहाल एक-दो दिन के भीतर आवागमन ना करें तो बेहतर होगा।

MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मध्य प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन सभी श्रद्धालुओं के संपर्क में है। स्थिति सामान्य होने तक वे एक-दो दिन इस मार्ग से आगे बढ़ने से बचें। महाकुंभ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है, उससे व्यवस्थाओं को बनाने में चुनौतियां सामने आ रही हैं। इनसे निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है।

MP: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *