MP: अपनी ही सरकार को भाजपा विधायक ने घेरा,डिप्टी सीएम से मांगा 7 करोड़ का हिसाब

सीधी (संवाद)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीते शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक ने अपने ही सरकार को घेरा है। कार्यक्रम के मंच से ही सीधी विधायक रीति पाठक ने कार्यक्रम में मौजूद डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से 7 करोड़ का हिसाब मांग लिया। हालांकि इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कुछ भी नहीं कहा। लेकिन विधायक रीति पाठक के द्वारा मंच से अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल सीधी जिले में बीते शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार की उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पहुंचे हुए थे जहां मंचीय कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में सीधी विधायक रीति पाठक ने मध्य प्रदेश की अपनी ही भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक रीति पाठक ने मध्य प्रदेश सरकार की उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से सीधा सवाल पूछते हुए कहा कि सीधी जिला चिकित्सालय के लिए दिए गए 7 करोड रुपए कहां है।
रीति पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए 7 करोड रुपए दिए गए थे लेकिन वह कहां गए इसका कोई रता-पता नहीं है। उनके द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि वह मामले में चुप्पी साधे रहे। हालांकि उनकी इस चुप्पी ने माहौल को और भी गर्मा दिया है। इस मसले पर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है।
Leave a comment