MP (संवाद)। लोकायुक्त टीम के द्वारा मध्य प्रदेश में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसमें कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को 40 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। खाद बीज दुकान की निलंबित लाइसेंस को बहाल करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। यह पूरा घटनाक्रम मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले का बताया गया है।
बताया गया कि आवेदक राज नारायण गुप्ता निवासी बाबई रोड कैंपियन स्कूल नर्मदा पुरम अपने भाई की खाद बीज की दुकान का संचालन करते हैं। गत दिवस उनकी दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, इसके बाद दुकान की जांच के नाम पर कृषि विभाग के उपसंचालक जय राम हेडाऊ उनकी दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। जब आवेदक के द्वारा लाइसेंस की बहाली की बात उप संचालक से की गई तब संचालक ने एक लाख रिश्वत की मांग की।
आवेदक जय नारायण गुप्ता ने उपसंचालक के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल से कर दी लोकायुक्त के द्वारा शिकायत सत्यापन के बाद उपसंचालक को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आवेदक के द्वारा जैसे ही रिश्वत की राशि 40 हजार रुपये उप संचालक को दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए उपसंचालक को रिश्वत की राशि 40 हजार सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त ने रिश्वतखोर उपसंचालक के खिलाफ मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही की है।