MP: अब स्कूलों में बनेंगे आधार कार्ड, 2 महीने चलेगा अभियान

Editor in cheif
2 Min Read

MP (संवाद)। बेहद जरूरी दस्तावेज माने जाने वाले आधार कार्ड अब स्कूलों में बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा यह फैसला लिया गया है जो 2 महीने तक अभियान चला कर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा और अपडेट किया जाएगा। सोमवार से ही शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूलों में छात्रों के आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने के लिए स्कूलों में शिविर के माध्यम से छात्रों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। राज्य सरकार ने इस सोमवार 18 अगस्त से ही प्रारंभ करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने यूआईडीएआई से समन्वय बनाकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

Umaria: कांग्रेस ने जारी की जिलाध्यक्षो की सूची,कांग्रेस हुई आदिवासी मय

दरअसल आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के साथ-साथ बायोमेट्रिक आधार कार्ड अपडेटेड बायोमैट्रिक्स वाला आधार कार्ड, एडमिशन, परीक्षा, स्कॉलरशिफ, डीबीटी जैसे योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी है। इसलिए सरकार के द्वारा स्कूली छात्राओं का आधार आईडी बनाने तथा अपडेट कराने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अलावा बच्चों के आधार कार्ड में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और फोटो अपडेट रहे। पहला अपडेट तब होता है जब बच्चे की उम्र 5 साल हो जाए। सरकार ने मैनेडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट यानी एमबीयू निशुल्क रखा है। इसे 5-7 के बीच अपडेट कराना अनिवार्य है। सात की आयु के बाद शुल्क लागू हो जाता है। वहीं, दूसरा मैनेडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट 15 साल पूरे होने पर कराया जाता है। इसमें भी 17 साल तक उम्र तक आधार अपडेट कराना निशुल्क होता है। जबकि 17 साल से अधिक होने पर शुल्क लगता है।

MP: उल्टा झंडा फहराने के चलते 2 अधिकारी सस्पेंड,3 अन्य पर भी कार्यवाही तय,विधायक संजय पाठक ने भी फहराया उल्टा झंडा,वीडियो वायरल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *