MP: आपत्तिजनक हालत में 35 युवती और 33 युवक गिरफ्तार, स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी

MP (संवाद)। बड़ी खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है जहां शहर के सबसे प्रमुख इलाके में संचालित स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा जमकर फल फूल रहा था। इसका खुलासा पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर किया है पुलिस कार्यवाही में बड़ी तादाद में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही कर रही है।
दरअसल बड़े शहरों में मसाज के नाम स्पा सेंटर खोलने और फिर उसमें जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है हालांकि कभी कभार पुलिस कार्यवाही के दौरान कुलसी भी होते रहे हैं लेकिन गली चौराहे में खुले स्पा सेंटर की असलियत अब किसी से छिपी नहीं है लगभग स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा आम हो गया है।
बीते शनिवार को भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ही एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें कई स्पा सेंटर में पुलिस कार्यवाही के दौरान 35 युवती और 33 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटरों की गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिलती रही है इसके बाद पुलिस अचानक छापामार कार्यवाही की है जिसमें बड़ी संख्या में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं।
भोपाल पुलिस के द्वारा लगभग 200 पुलिस जवानों और पुलिस अधिकारियों के साथ राजधानी के प्रमुख इलाके एमपी नगर क्षेत्र में कई स्पा सेंटर में छापामार कार्यवाही की है। पुलिस ने मिकासो फैमिली स्पा सेंटर एमपी नगर, ज्योति टॉकीज के पास नहरे स्पा सेंटर, मानसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, बैग शिवन्या में ग्रीन वैली स्पा सेंटर, नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर मैं कार्यवाही की है सबसे ज्यादा युवक और युवती ग्रीन वैली स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं।
पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से पूरे भोपाल शहर में हड़कंप मच गया है लेकिन पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी लगते ही अन्य इलाकों के स्पा सत्रों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। निश्चित रूप से यह तो कुछ ही सपा सेंट्रो का भंडाफोड़ पुलिस कर पाई है। इसके अलावा भी सैकड़ो की तादाद में संचालित स्पा सेंटर का भी यही हाल है। जरूरत है पुलिस लगातार चिन्हित कर स्पा सेंटर में छापामार कार्यवाही करती रहेगी तो निश्चित तौर पर जिस्मफरोशी के धंधे को रोका जा सकता है।
Leave a comment