MP (संवाद)। मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग में भारतीय वन सेवा के 32 अफसर के तबादले किए गए हैं। शहडोल जिले के सीसीएफ लखन लाल हुई के सहित कई वन अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।
MP: 32 वन अधिकारियों के तबादले,शहडोल सीसीएफ सहित कई अफसर के हुये इधर से उधर, देखिए पूरी सूची






 
					 
					