MP: 3 स्कूली बच्चे वॉटरफॉल में डूबे-तीनों की मौत,नहाने के दौरान हुआ हादसा

Editor in cheif
2 Min Read

नरसिंहपुर। बड़ी खबर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से सामने आई है जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल वाटरफॉल में नहाने के दौरान 3 स्कूली बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वाटरफॉल के आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देर रात रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जबलपुर-भोपाल हाइवे क्रमांक-45 पर स्थित ग्राम बिल्धा से एक किमी दूर जंगल में स्थित हाथीनाला का है। यहां तीनों घूमने गए थे और वॉटरफॉल में नहाने लगे। इसी दौरान वो हादसे का शिकार होकर डूब गए। घटना के बाद देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 17 वर्षीय तनमय पिता तरुण शर्मा पटवारी निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर, 18 वर्षीय अश्विन पिता भगवत जाट निवासी धुवगट और 17 वर्षीय अक्षत पिता अखिलेश सोनी निवासी गोकुल नगर नरसिंहपुर के शव पानी से रेस्क्यू कर लिए गए थे।

Katni News: आरक्षक को सड़क पर अवैध वसूली करना पड़ा महंगा,दबे पांव पहुंची SDOP, एसपी ने किया सस्पेंड

बताया गया कि तीनों बच्चे कक्षा 12वीं के छात्र रहे हैं। जिसमे तनमय शर्मा चावरा विद्यापीठ में 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि अक्षत और अश्विन उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं कक्षा का छात्र था। दरअसल बारिश में यहां बड़ी संख्या में घूमे आते हैं।
बारिश के समय हाथीनाला में पहाड़ी से पानी गिरता है, जिससे जलप्रपात बन जाता है। ऐसे में यहां घूमने के लिए आसपास के कई इलाकों से लोग आते हैं। यहां पहाड़ी के नीचे जहां पानी भरा रहता है वहां गहराई भी अधिक है। जो हादसे का कारण बनता है।

जबलपुर से रायपुर तक चलेगी नई इंटरसिटी ट्रेन, टाइम टेबल जारी,यहां जानिए ट्रेन रुट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *