MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत बुधनी में एक निर्माण धीन पुलिया की मिट्टी धसकने से उसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत मामले में बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें सहायक यंत्री एसके जैन और उप यंत्री आरपी सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बुधनी के समीप ग्राम सियागहन में एक पल का निर्माण किया जा रहा था जिनकी मिट्टी धसकने से चार मजदूर उसमें दब गए थे, जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
मामले में प्रथम दृष्ट्या विभाग के अफसरों की लापरवाही सामने आई थी जिसमें विभाग के सहायक केंद्रीय एसके जैन और सब इंजीनियर आरपी सिंह को सस्पेंड किया गया है। घटना की जानकारी के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के रूप में दो-दो लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है।
निर्माणाधीन पुलिया में काम करने के दौरान मिट्टी दे रखने से चार मजदूर दब गए थे जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल मजदूर को नजदीक के अस्पताल मैं प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे नर्मदा पुरम के अस्पताल में रेफर किया गया है। कट्टप्पा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुख जताते हुए दो-दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। वही सीहोर जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को स्थानीय स्तर पर नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाए।