MP सरकार का अधिकारियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का तोहफा, 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाने सीएम ने दिए निर्देश

0
457
भोपाल (संवाद)। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों IAS,IPS और IFS को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तोहफा दिया है। जिसमे उनके लिए जुलाई 2021 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाया गया है। जिसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद लागू किया गया है। यह मंहगाई भत्ता जनवरी 2023 से दिया जाने लगेगा।
दरअसल मध्यप्रदेश में बीते साल से मंहगाई अत्यधिक बढ़ी है।जिसको लेकर प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा महंगाई भत्ता को बढ़ाने को लेकर आवाजें उठाने लगे थे। जिसे लेकर सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके पहले मध्यप्रदेश के राज्य सरकार के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया था। लेकिन प्रदेश में पदस्थ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों का मंहगाई भत्ता नही बढ़ाया गया था। इसे लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में सेवा दे रहे आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को तोहफा देते हुए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है।
बता दे कि मध्यप्रदेश में लगभग 1 हजार के आसपास IAS, IPS और IFS अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे है। इन्हें पहले मंहगाई भत्ता के रूप में 31 प्रतिशत दिया जाता था लेकिन अब सरकार ने 3 प्रतिशत और बढ़ा दिया है जिस कारण अब उन्हें कुल 34 प्रतिशत मंगाई भत्ता दिया जाएगा। सरकार ने साफतौर पर कहा है कि इन अधिकारियों को यह भत्ता जुलाई 2021 से लागू होगा। सरकार ने यह भुगतान जनवरी 2023 से करने जा रही है और एरियर्स के तौर पर पिछला भुगतान किया जाएगा इस लिहाज से एक अधिकारी की ढाई से तीन लाख एरियर्स दिया जाएगा। इसके बाद उनकी हर माह तनख्वाह में कुल 34 प्रतिषत भत्ता जोड़कर दिया जाएगा। मतलब उनकी तनख्वाह में 25 से 30 हजार का इजाफा हो जायेगा।
देखा जाय तो पिछले दिनों भारत सरकार के द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों को सातवे वेतनमान बढ़ाने के समय भत्ता भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, उसी तरह राज्य सरकार ने बढ़ाने की बात कही थी लेकिन उस समय नही बढ़ पाया जिसे अब मध्यप्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद से विभाग पिछले जुलाई 2021 से IAS,IPS और IFS के लिए 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का एरियर बनाना शुरु कर दिया है।
Photo Source: google

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here