श्योपुर (संवाद)। जिले में बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते लगभग 45 लोगों की जान खतरे में पड़ गई वह तो भला हो स्थानीय लोगों का जो घटना के तुरंत बाद यात्रियों की चीख-पकार सुनकर दौड़ पड़े और पानी में डूब रही बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की जानकारी नहीं मिली है। बस ड्राइवर के द्वारा लापरवाही पूर्वक बस को चलाने और नाले के पुल पर तेज बहाव पानी बहने के बावजूद भी उसने बस को पुल पार कराया है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।
दरअसल मामला श्योपुर जिले के विजयपुर थाना अंतर्गत उपजा गांव का बताया जा रहा है। जहां एक यात्री बस उपजा गांव के पास स्थित नाले में बने पुल से गुजर रही थी, इस दौरान लगातार बारिश के कारण नाला उफान पर था और बारिश का पानी पुल के ऊपर बह रहा था। बस चालक के द्वारा बिना जाने समझे बस को नाले से पार कराने की कोशिश की, बस जैसे ही नाले को पार कर रही थी तभी तेज बहाव में बस बहने लगी और गहरे पानी में चली गई। यह देख बस में सवार लगभग 45 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई जिसको जो समझ में आया वह अपने को बचाने प्रयास करने लगा। कई लोग बस से सीसे दरवाजे तोड़ कर पानी मे कूद पड़े और अपनी जान बचाने की कोशिश में लग गए। वह तो भला हो स्थानीय लोगों का जो पूरी घटना को देख मौके पर दौड़ पड़े और पानी में बह रहे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला है। बस चालक की इस लापरवाही पूर्ण कृत के बाद लोगों में भारी गुस्सा दिखाई दिया है। लेकिन बस चालक बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही वह मौके से फरार हो गया है।
जानकारी के बाद विजयनगर पुलिस थाने को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यात्रियों और पानी मे फंसी बस का रेस्क्यू कराया है। वही नाले फंसी बस को क्रेन और स्थानीय लोंगो की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक इस घटना में किसी भी अनहोनी की जानकारी सामने नहीं आई है।
Photo source: google