MP: मोहन सरकार के मंत्रियों को बांटे गए विभाग,जगदीश देवड़ा को वित्त विभाग तो राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा

0
1938
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार में मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद बनाए गए 28 मंत्रियों को अब विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पास जनसंपर्क विभाग वित्त वाणिज्य कर जेल विमानन विभाग दिए गए हैं। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को ग्रह और वित्त विभाग वही राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग दिया गया है। सूत्रों के हवाले से यह सूची सामने आई है संभवत बहुत जल्द इस पर मोहर लगाई जा सकती है।

MP: मोहन सरकार के मंत्रियों को बांटे गए विभाग, जगदीश देवड़ा को गृह विभाग तो राजेंद्र शुक्ला को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा

– मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव-गृह, सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क,, जेल, विमानन एवं अन्य ऐसे विभाग जो किसी भी मंत्री को
आवंटित नहीं हैं।
1- जगदीश देवड़ा — वित्त विभाग,सांख्यकीय विभाग,वाणिज्य कर
2- राजेंद्र शुक्ल-स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग
3-कैलाश विजयवर्गीय— नगरीय प्रशासन विभाग
4- प्रहलाद पटेल— पंचायत एवं ग्रामीण
5- राकेश सिंह— लोक निर्माण
6- विजय शाह— जनजातिया कार्य विभाग
7- एदल सिंह कसाना— किसान कल्याण,कृषि
8- प्रदुम्न सिंह तोमर- ऊर्जा
9- तुलसी सिलावट— जल संसाधन
10-गोविंद सिंह राजपूत— खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति
11- विश्वास सारंग— खेल एवं युवा कल्याण विभाग
12- इंदर सिंह परमार— उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा कौशल विकास
13- उदय प्रताप सिंह— स्कूल शिक्षा, परिवहन
14- करण सिंह वर्मा — राजस्व
15- नारायण सिंह कुशवाहा— उद्यानिकी
16-संपतिया उईक-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय
17-निर्मला भूरिया— महिला बाल विकास
18-नागर सिंह चौहान— वन एवं पर्यावरण
19-चैतन्य कश्यप — लघु,सूक्ष्म, मध्यम उद्योग एवं योजना
20- राकेश शुक्ला — नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर — पिछड़ा वर्ग कल्याण
20-धर्मेंद्र लोधी — पर्यटन,संस्कृति
21-दिलीप जायसवाल— कुटीर एवं ग्रामोद्योग
22-गौतम टेटवाल — तकनीकी शिक्षा कौशल विकास
23- लेखन पटेल —  पशुपालन एवं डेयरी
24- नारायण पवार — मृतस्य विभाग
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह- पंचायत एवं ग्रामीण विकास
26-प्रतिमा बागरी- नगरीय विकास एवं आवास
27-दिलीप अहिरवार- वन एवं पर्यावरण
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here