MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

0
816
MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में साल 2024 के पहले दिन दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं जिसमें दो महिलाओं सहित चार की मौत हुई है। सीहोर जिले में आज सुबह एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई,जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं मंदसौर जिले के सीतामउ में तड़के सुबह 6:00 के आसपास एक कार, आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी जिसमें दो महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हुई है और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

मध्य प्रदेश में साल की शुरुआत के पहले दिन ही सुबह-सुबह दो बड़े भीषण हादसे हुए हैं जिसमें कुल चार लोगों की मौत और साथ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें सीहोर जिले के भेरूंडा क्षेत्र में स्कॉर्पियो के अचानक पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई बताया गया कि आज सोमवार की तड़के सुबह एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से जा रही थी इसी दौरान स्कॉर्पियो भेरूंडा क्षेत्र के स्वप्न कॉलोनी के पास अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई बताया गया की स्कॉर्पियो इतनी रफ्तार में थी कि पलटने के बाद लगभग 300 मी घिसटते है।

MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

घटना में स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों जिसमे राजेश पवार और अभिषेक गुर्जर की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है फिलहाल स्कॉर्पियो की पलटने की वजह सामने नहीं आई है घटना में घायल के बयान के आधार पर ही स्कॉर्पियो के पलटने की वजह सामने आ सकेगी।

MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

वहीं दूसरी घटना मंदसौर जिले के सीतामऊ के 8 लेन सड़क मार्ग पर हुई है। जिसमें राजस्थान के कोटा की तरफ से आ रही कार रतलाम की ओर जा रही थी। तभी कार के आगे चल रहे ट्रक में कार जा घुसी जिससे दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

बताया गया कि आज सोमवार की सुबह तड़के राजस्थान के कोटा की तरफ से और रतलाम की तरफ जा रही कर दुर्घटना का शिकार हुई है बताया गया कि कर के आगे एक ट्रक चल रहा था तभी ट्रक का अचानक टायर फूट जाने से ट्रक रुक गया, तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त रहा है कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में राजस्थान निवासी दो महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं कार चालक सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को मंदसौर के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

MP: नए साल की शुरुआत में दो बड़े सड़क हादसे,2 महिलाओं समेत 4 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here