Bhopal (संवाद)। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव होने के संकेत मिले हैं, जहां आज दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। वहीं अब नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। हालांकि जिले और नगर स्तर पर अध्यक्ष और प्रभारी कार्य करते रहेंगे।
MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव,भंग की प्रदेश कार्यकारिणी, अब नए सिरे से किया जाएगा गठन
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की करारी हार के बाद जहां मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं उनकी जगह युवा नेता जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है वही मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी को भी बदल गया है अब जितेंद्र भंवर सिंह को एमपी का प्रभारी बनाया गया है। इसके बाद पहले दौर के दौरान मध्य प्रदेश आए प्रभारी महासचिव जितेंद्र भंवर सिंह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव,भंग की प्रदेश कार्यकारिणी, अब नए सिरे से किया जाएगा गठन
जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महासचिव जितेंद्र भंवर सिंह अपने पहले दौर के दौरान ही मध्य प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है और नए सिरे से इसका गठन करने का निर्णय भी लिया है। हालांकि सिर्फ प्रदेश कार्यकारिणी ही भांग की गई है जिलों और नगर के अध्यक्ष यथावत बने रहेंगे और काम भी करते रहेंगे। बहुत जल्द कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की एक नई टीम प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होगी।
MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव,भंग की प्रदेश कार्यकारिणी, अब नए सिरे से किया जाएगा गठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहां है कि बहुत जल्द प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा जिसमें एक नई टीम देखने को मिलेगी इसके बाद उनकी टीम बीते दिनों हुए विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार की वजहों को तलाशने का काम करेंगे और उसकी समीक्षा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मैं नहीं बल्कि हम मिलकर काम करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हमारा संगठन पूरे जोश और युवाओं के साथ माइक्रो लेवल तक सक्रिय हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी मशीनरी का उपयोग कर विधानसभा का चुनाव जीता है।
MP कांग्रेस में बड़ा बदलाव,भंग की प्रदेश कार्यकारिणी, अब नए सिरे से किया जाएगा गठन
पीसीसी अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि हमारी टीम आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी में है, इसके लिए सबसे पहले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तलाशने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सलाह और मशविरा लेकर बहुत जल्द पार्टी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का चयन कर लेगी।