छिंदवाड़ा (संवाद)। देशभर में लोकसभा के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है। खासकर पहले चरण के मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव की सरगर्मियां कुछ ज्यादा ही तेज नजर आती है। इस दौरान राजनीतिक दलों नेता भी उन क्षेत्रों के दौर में लगातार जा रहे हैं बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भड़क गए।
MP: आखिर सीएम डॉ मोहन के किस बयान पर भड़के कमलनाथ,कहा-सीएम डॉ मोहन तत्काल मांगे माफी
दरअसल मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों का चुनाव पहले चरण यानी 19 अप्रैल को होना है ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा संसदीय सीट के बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म भराने के लिए छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहे हैं। जहां उन्होंने हजारों की तादाद में रैली निकाल कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन किया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा कि “छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है”। इसके बाद आज सुबह जैसे ही मुख्यमंत्री का यह बयान अखबारों और टीवी चैनलों में आया उसे देखकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भड़क गए।
MP: आखिर सीएम डॉ मोहन के किस बयान पर भड़के कमलनाथ,कहा-सीएम डॉ मोहन तत्काल मांगे माफी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल अकाउंट X पर ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री का बयान छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है यह छिंदवाड़ा की जनता का अपमान है। उन्होंने लिखा कि यह छिंदवाड़ा क्षेत्र के अस्मिता का सवाल है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान को लेकर उन्हें छिंदवाड़ा की जनता से माफी मांगनी चाहिए। छिंदवाड़ा के मजदूर, किसान, माता-बहनों, नौजवानों और उन तमाम छिंदवाड़ा जिले के रहने वालों का अपमान है क्षेत्र की जनता उनके इस बयान के लिए उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
MP: आखिर सीएम डॉ मोहन के किस बयान पर भड़के कमलनाथ,कहा-सीएम डॉ मोहन तत्काल मांगे माफी
बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनावी मैदान पर हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विवेक साहू उर्फ बंटी आमने-सामने है। वही छिंदवाड़ा क्षेत्र कमलनाथ का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी छिंदवाड़ा सीट को हथियाने में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।