MP: 3 लाख देने से मना करने पर विधायक अनुभा मुंजारे ने दी गालियां,बालाघाट DFO का सनसनीखेज आरोप

Editor in cheif
2 Min Read

MP (संवाद)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक सनसनी खेत मामला सामने आया है, यहां की कांग्रेस की महिला विधायक अनुभा मुंजारे के ऊपर वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने 3 लाख मांगने के आरोप लगाए हैं। डीएफओ के अनुसार विधायक अनुभव मुंजारे ने उनसे 3 लाख की डिमांड की है। लेकिन जब उन्होंने डिमांड पूरी करने से मना कर दिया तब विधायक ने अब शब्दों का प्रयोग करते हुए डीएफओ और उसके परिवार को धमकी दी है। डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने इस मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट विधायक अनुभव मुंजारे ने वन विभाग की डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को वन विभाग के रेस्ट हाउस में बुलाया और पैसों की मांग की। लेकिन डीएफओ के द्वारा विधायक की डिमांड पूरी करने से मना करने पर पहले दोनों के बीच कहा सुनी हुई और विधायक ने डीएफओ को अपशब्द कहे इसके अलावा विधायक ने डीएफओ और उसके परिवार को देख लेने की धमकी भी दी है। इससे परेशान होकर डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने पीसीसीएफ को पत्र लिखकर इस पूरे मामले से अवगत कराया है।

लाखों की ठगी का किया खुलासा,4:50 लाख नगदी,बोलेरो सहित नकली सोना जब्त

वही विधायक अनुभा मुंजारे ने डीएफओ नेहा श्रीवास्तव के द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया है। विधायक ने बताया कि DFO नेहा श्रीवास्तव के पति अधर गुप्ता दक्षिण वन मंडल सामान्य में डीएफओ के पद पर पदस्थ हैं। उनके खिलाफ विधायक ने बाघ की मौत को लेकर लापरवाही बरतने के मामले की शिकायत वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। जबकि मामले में एटीएस जांच कर रही है। इस वजह से उनकी पत्नी नेहा श्रीवास्तव उनके ऊपर अनर्गल और बेबुनियाद आरोप लगा रही है। विधायक ने कहा कि वह ऐसे अनर्गल आरोपो को वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

MP: पुलिस के इस बडी अफसर ACP पर धोखाधड़ी का आरोप,DGP ने दिए जांच के आदेश

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *