शिवपुरी (संवाद)। मध्य प्रदेश शासन के एक मंत्री की नाराजगी एक जनपद की सीईओ को बड़ी महंगी पड़ी है। इसके पूर्व मंत्री जी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें वह सीईओ को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के दौरे के दौरान का है।
मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के गुस्से का शिकार हुए पोहरी जनपद के सीईओ गिरिराज शर्मा को फटकार लगाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। मंत्री जी की इस मामले में प्रतिक्रिया के संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें मंत्री जी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सीईओ को नौटंकी बाज बताया है।
दरअसल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने गुरुवार को शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में देवपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्हें पौधारोपण योजना के तहत CEO गिर्राज शर्मा के द्वारा पौधारोपण करवाने का प्रस्ताव पेश किया गया। लेकिन सीईओ।के इस प्रस्ताव पर मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने सीईओ को फटकारते हुए कहा कि इतनी भीषण गर्मी में पौधारोपण उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जून माह से पौधारोपण करने की योजना है।