MG Astor क्रेटा का सत्यानाश कर रही MG की शानदार SUV, तगड़े इंजन के साथ देखे झनझनाते फीचर्स। जी हाँ अब आप जानते है की देश में ऐसे कई प्रकार की कार शामिल है लेकिन अब अभी के टाइम इस एसयूवी का दबदबा देखने को मिल रहा है। अब हम आपको ये एक नई कार के बारे बताने वाली है जिसका नाम एसयूवी कार MG Astor है। इसके लॉन्च के टाइम से ही इसकी बहुत डिमांड लगातार जारी हैं। और आपको जरुरी बात ये भी बता दे यह पूरी तरह से एमजी एस्टर कार कई नई सुविधाओं और फीचर्स से लैस है। तो आइये जानते है इसके बारे में,
MG Astor: क्रेटा का सत्यानाश कर रही MG की शानदार SUV, तगड़े इंजन के साथ देखे झनझनाते फीचर्स
यह भी देखे :- Tometo: टमाटर के भाव से हुए किसान परेशान, सरकार किसानो की सहायता के लिए उठाने जा रही कदम
MG Astor झनझनाते फीचर्स से है लैस
अब जानकारी के लिए बता दे की MG Astor में मिलने वाले फीचर्स के बारे में आपको बता दे की एमजी एस्टर में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, ऑटो-फोल्डिंग और हीटेड ओआरवीएम, 7.0-इंच फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, एयरबैग, पर्सनल एआई असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। और जानकारों के अनुसार बता सकते है की ये कार बहुत ही बेस्ट कार होने वाली है। और अगर इसके लुक की बात करे तो इसका लुक बहुत ही क्लासी लुक है। जो आपको आकर्षित करेगा। और इस प्रीमियम इंटीरियर क्वालिटी शानदार है। एमजी एस्टर एसयूवी कार में रिफाइंड और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हुआ है। MG Astor कार में AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं।
यह भी देखे :- SBI WhatsApp Banking Service SBI यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी अब बैंक के सारे काम Whatsapp पर करे जाने इसके बारे में सबकुछ
MG Astor: क्रेटा का सत्यानाश कर रही MG की शानदार SUV, तगड़े इंजन के साथ देखे झनझनाते फीचर्स
MG Astor में मिलता है तगड़ा इंजन
अब आपको बता दे की 5 सीटर वाली MG Astor एसयूवी के इंजन के बारे में बात करे तो इसे कंपनी ने दो इंजन में उपलब्ध कराया है। और इनमें 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजनभी शामिल हैं। और आपको जरुरी बात ये बता दे की इस एमजी एस्टर में 1349 से 1498 सीसी के इंजन में ऑप्शन दिए गए है और 1349 सीसी इंजन 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 आरपीएम पर 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
और यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. 1498 सीसी 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन 5600 आरपीएम पर 138 bhp की मैक्सिमम पावर और 3600 आरपीएम पर 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस है।
MG Astor की इतनी है प्राइस
अब इस MG Astor के रेंज की बात करे तो भारत में एमजी एस्टर कार की रेंज 9.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। और इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। और कंपनी ने इस कार की कीमत आपके बजट को ध्यान मवे रखते हुए लांच की है। और एमजी एस्टर कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। एस्टर सुपर 1.5 एमटी की कीमत 11.28 लाख रुपये है। इस कार के बारे में जानने के लिए पड़ते रहीये हमारी पूरी अपडेट।
यह भी देखे :- Yamaha RX100: बुलेट और जावा की खटिया खड़ी कर देंगा RX100 का किलर लुक रापचिक फीचर्स के बल पर करेंगी सबका सूफड़ा साफ