MBBS की पढ़ाई करने गए उमरिया के 5 छात्र फंसे यूक्रेन में,अब सुरक्षित ला रही मोदी सरकार

Editor in cheif
2 Min Read

उमरिया(संवाद) । उमरिया जिले से MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन गये छात्रों के परेशान परिजनों के लिए राहत की खबर जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने दी है,उनका कहना है कि युद्ध मे फंसे जिले के सभी छात्रों के सुरक्षित वतन वापसी के लिए हर संभव प्रयास जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जायेगा,मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी छात्रों को सुरक्षित स्थान पर ले आया गया है जंहा से जल्द ही छात्रों को देश वापस लाया जायेगा,प्रभारी मंत्री ने भरोसा जताया है कि  केंद्रीय मंत्री इस काम मे जुटे है जिसमे जल्द ही सफलता भी मिलेगी,दूसरी तरफ युद्ध के बीच फंसे बच्चों के परिजनों का चिंतित होना तो लाजमी है लिहाजा उनकी सूनी निगाहे भी सरकार की तरफ टकटकी लगाये देख रही है।

Contents
उमरिया(संवाद) । उमरिया जिले से MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन गये छात्रों के परेशान परिजनों के लिए राहत की खबर जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे ने दी है,उनका कहना है कि युद्ध मे फंसे जिले के सभी छात्रों के सुरक्षित वतन वापसी के लिए हर संभव प्रयास जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जायेगा,मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के सभी छात्रों को सुरक्षित स्थान पर ले आया गया है जंहा से जल्द ही छात्रों को देश वापस लाया जायेगा,प्रभारी मंत्री ने भरोसा जताया है कि  केंद्रीय मंत्री इस काम मे जुटे है जिसमे जल्द ही सफलता भी मिलेगी,दूसरी तरफ युद्ध के बीच फंसे बच्चों के परिजनों का चिंतित होना तो लाजमी है लिहाजा उनकी सूनी निगाहे भी सरकार की तरफ टकटकी लगाये देख रही है।वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के पांच बच्चे यूक्रेन मे एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने गए हुये थे, जिनमे साजन प्रजापति चपहा कालोनी, उमरिया , सागर मोगरे लालपुर उमरिया, अभय गुप्ता मानपुर, स्वतेंद्र कुमार विश्वकर्मा नौरोजाबाद एवं शार्लिन गुप्ता विकटगंज उमरिया शामिल है। आपने बताया कि लगातार भारतीय दूतावास एवं इन बच्चों के अभिभावको से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। सभी बच्चे सुरक्षित है तथा घर वापसी के लिए निकल पड़े है।परिजनो से प्राप्त जानकारी अनुसार साजन प्रजापति रोमानिया मे , सागर मोगरे रोमानिया मे, अभय गुप्ता रास्ते मे, स्वतेंद्र कुमार रोमानिया बार्डर मे तथा शार्लिन गुप्ता हंगरी पहुंच चुके है।  पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं उनका अधीनस्थ स्टाफ परिवार जनों से संपर्क मे रहकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दे रहा है, जिससे परिवार जनों का ढाढ़स बढ़ा है।

वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले के पांच बच्चे यूक्रेन मे एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त करने गए हुये थे, जिनमे साजन प्रजापति चपहा कालोनी, उमरिया , सागर मोगरे लालपुर उमरिया, अभय गुप्ता मानपुर, स्वतेंद्र कुमार विश्वकर्मा नौरोजाबाद एवं शार्लिन गुप्ता विकटगंज उमरिया शामिल है। आपने बताया कि लगातार भारतीय दूतावास एवं इन बच्चों के अभिभावको से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। सभी बच्चे सुरक्षित है तथा घर वापसी के लिए निकल पड़े है।

परिजनो से प्राप्त जानकारी अनुसार साजन प्रजापति रोमानिया मे , सागर मोगरे रोमानिया मे, अभय गुप्ता रास्ते मे, स्वतेंद्र कुमार रोमानिया बार्डर मे तथा शार्लिन गुप्ता हंगरी पहुंच चुके है।  पुलिस अधीक्षक स्वयं एवं उनका अधीनस्थ स्टाफ परिवार जनों से संपर्क मे रहकर अद्यतन स्थिति की जानकारी दे रहा है, जिससे परिवार जनों का ढाढ़स बढ़ा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *