Mathura News: बंदरों ने गिराई मकान की दीवार,पांच श्रद्धालुओं की दबने से मौत,दर्जन भर लोग घायल

0
548
Mathura News: बंदरों ने गिराई मकान की दीवार,पांच श्रद्धालुओं की दबने से मौत,दर्जन भर लोग घायल
मथुरा (संवाद)।ऐतिहासिक तीर्थ नगरी वृंदावन में बड़ा हादसा होने की जानकारी मिली है जहां एक बिल्डिंग की दीवार गिरने के साथ एक पूरा हिस्सा गिरने से 5 श्रद्धालुओं की दीवार में दबने से मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है। मकान की दीवार काफी पुरानी थी और कुछ जगहों से क्षतिग्रस्त भी रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा तुरंत मलबे को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

Mathura News: बंदरों ने गिराई मकान की दीवार,पांच श्रद्धालुओं की दबने से मौत,दर्जन भर लोग घायल

घटना के संबंध में जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के तीर्थ नगरी वृंदावन में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें पांच श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है बताया गया कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से नजदीक एक पुरानी बिल्डिंग रही है। बताया गया कि बिल्डिंग काफी पुरानी होने के साथ मामूली क्षतिग्रस्त भी रही है। बिल्डिंग के ऊपर बंदरों के द्वारा काफी उछल कूद की जा रही थी इसी उछल कूद के चलते बिल्डिंग की एक दीवार और बिल्डिंग का आधा हिस्सा बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते की तरफ जा गिरी।

Mathura News Today 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और करीब 10 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे

बिल्डिंग की दीवार गिरते समय श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में आना जाना लगा रहा। दीवार गिरने से मंदिर आ जा रहे श्रद्धालु दीवार के मलबे में दब गए, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और करीब 10 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी के बाद तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा मलबे हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया जिसमें 5 श्रद्धालु दबे हुए मिले वही दीवार गिरने से 10 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं जिसमें कुछ तो गंभीर हालत में है सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mathura News: बंदरों ने गिराई मकान की दीवार,पांच श्रद्धालुओं की दबने से मौत,दर्जन भर लोग घायल

मकान की दीवार गिरने से अमृत और घायल श्रद्धालुओं की पहचान की जा रही है। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना दी जाएगी घटना की खबर लगते ही जिले के डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया है। डीएम के द्वारा तत्काल राहत कार्य प्रारंभ कराया गया है। इस हादसे के बाद वह मौजूद और पीड़ित श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार मची हुई थी।

Also Read:- New Maruti Suzuki XL7 Car 2023: मार्केट मे इनोवा को फुस करेगी Maruti Suzuki की टॉप स्टाइलिश and हॉटनेस कार देखे पॉवर फीचर्स

Also Read:- Aadhar Pan Update: अगर आपने भी आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो जान ले यह महत्वपूर्ण सुचना

Also Read:- मात्र 1 लाख रुपये में खरीदे Hyundai की आलिशान कार, कर्रे माइलेज और टपा टप फीचर्स के साथ मार्केट में बजाओ Dj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here