Maruti Suzuki Grand Vitara क्रेटा की नैया डुबाने आई Maruti की ये शानदार कार चार्मिग लुक के साथ देखे लाजवाब फीचर्स। जी हां अब आपको बता दे की आज के टाइम में गाड़ियों की रेंज बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। और बता दे की ऐसे में बड़ी गाड़ियों में कम माइलेज के चलते ही यूजर्स पर महंगाई की बहुत मार पड़ रही है। जी हाँ और बता दे अधिकतर देखा जाये तो एसयूवी गाड़ियां डिजाइन और पॉवर में तो दमदार होती हैं लेकिन उसमे उनका माइलेज बहुत कम होता है। या लेकिन बता दे यू कहे की यह पेट्रोल सूंघ के चलती।
और हम बात कर रहे है। फिलहाल में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा Maruti Suzuki Grand Vitara के बारे में जिसमें 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का बेजोड़ माइलेज मिल रहा है। तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी डिटेल।
Maruti Suzuki Grand Vitara: क्रेटा की नैया डुबाने आई Maruti की ये शानदार कार चार्मिग लुक के साथ देखे लाजवाब फीचर्स
यह भी पड़े :- PM Kisan Tractor Scheme किसानो की हुई मौज सरकार दे रही 1 लाख तक सब्सिडी फटाफट करे आवेदन
Maruti Suzuki Grand Vitara का शक्तिशाली इंजन
अब हम इस कार के इंजन की बात करे तो मारुति ने ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन विकल्प में लॉन्च किया है। और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ e-CVT गियरबॉक्स मिलता है। और बता दे जबकि माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जिसके साथ मैनुअल वैरिएंट में ऑप्शनल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD) का ऑप्शन भी मिलता है। अब कंपनी ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट में 19-21 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 27.97 किलोमीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है। जो कि ARAI द्वारा प्रमाणित है।
यह भी पड़े :- Tata Tiago CNG: Wagonr के उड़ते पंख को हलाल करने आ रही है Tata की लोहा लाट कार दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स
Maruti Suzuki Grand Vitara: क्रेटा की नैया डुबाने आई Maruti की ये शानदार कार चार्मिग लुक के साथ देखे लाजवाब फीच
Maruti Suzuki Grand Vitara में मिलते है लाजवाब फीचर्स
अब आपको बता दे की फीचर्स के लिहाज से भी मारुति ग्रैंड विटारा होगी बहुत खास। और इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, अलॉय व्हील्स समते कई खूबियां हैं. कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट्स, ओवरस्पीड वार्निंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इम्मोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए।
यह भी पड़े :- Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड वालो की होगी बल्ले बल्ले 5 लाख का होगा फ्री इलाज फटाफट करे कार्ड के लिए अप्लाई
Maruti Suzuki Grand Vitara की इतनी है प्राइस
अब आपको बता दे की अगर हम इसकी रेंज की बात करे तो मारुति ग्रैंड विटारा की रेंज 10.70 लाख रुपये से शुरू होकर 19.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जी हाँ बता दे अब कंपनी ने इसे सीएनजी में भी लाया गया है। और सीएनजी वैरिएंट की रेंज 13.05 रुपये से शुरू होती है। और मार्केट में ग्रैंड विटारा का मुकाबला किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी से है।
यह भी पड़े :- Yamaha RX100: बुलेट और जावा की खटिया खड़ी कर देंगा RX100 का किलर लुक रापचिक फीचर्स के बल पर करेंगी सबका सूफड़ा साफ