MP मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए ट्रक हादसे में पुलिस अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। हादसे की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने ACP,ASI सहित कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा DCP को लाइन अटैच किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
बीते दिन इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर इलाके में सोमवार को हुए इस भयानक हादसे में तीन की मौत हो गई वहीं 12 लोग घायल हो गए। यह मंजर इतना भयावह था कि जिसने भी देखा वह सहम गए। दरअसल इलाके में एक ट्रक तेज रफ्तार से घुस गया जहां सड़क पर मौजूद लोगों और वाहनों को टक्कर मारते हुए रौंदता चला गया। इलाके में सड़क पर काफी भीड़भाड़ थी लेकिन बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार से वहां पहुंचा इसके बाद उसने कई लोगों को जोरदार टक्कर मारी और कइयों को कुचल दिया। इस घटना को जिसने भी देखा वह सहम में गए, चारों ओर चीख पुकार मच गई।
हादसे का संज्ञान तत्काल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया और पूरे मामले की तत्काल जांच करने के आदेश दिए। जांच की प्राथमिक रिपोर्ट में एरोड्रम थाना इलाके के कई पुलिस अधिकारियों की गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है मुख्यमंत्री ने डीसीपी इंदौर को लाइन हाजिर करते हुए साथ ही ACP सुरेश सिंह , ASI प्रेम सिंह,सूबेदार चंद्रेश मरावी और दीपक यादव निरीक्षक, एरोड्रम को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा कई कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है।