मैहर (संवाद)। मध्य प्रदेश के डॉक्टर मोहन सरकार की एक मंत्री को रात में भोजन नहीं मिला जिससे वह रात भर भूखी रही और उनके पेट में चूहा कूदते रहे हैं। सुबह होने पर मंत्री का दर्द छलक उठा और मंत्री ने वीडियो जारी अपनी आपबीती बयान करते हुए पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले का है जहां की प्रभारी मंत्री राधा सिंह के साथ घोर और आपत्तिजनक घटनाक्रम घटा है।
MP: रात भर भूखी रही प्रभारी मंत्री पेट मे लोटते रहे चूहे, Vedio जारी कर बयां की आपबीती,वीडियो में सुनिए एक मंत्री की आपबीती
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और मैहर जिले के प्रभारी मंत्री राधा सिंह गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने अपने प्रभार के जिले मैहर पहुंची हुई थी। कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत मंत्री का रात्रि में ठहरने के लिए सर्किट हाउस में प्रबंध किया गया था। लेकिन मंत्री को प्रशासन के द्वारा रात में भोजन की व्यवस्था नहीं कराई गई जिससे वह रात भर भूख से करवटें बदलती रही और उनके पेट में चूहे लोटते रहे।
MP: रात भर भूखी रही प्रभारी मंत्री पेट मे लोटते रहे चूहे, Vedio जारी कर बयां की आपबीती,वीडियो में सुनिए एक मंत्री की आपबीती
Vedio: मंत्री राधा सिंह का छलका दर्द, सुनिए उन्ही की जुबानी
(कृपया हमारे चैनल को SUBSCRIBE और शेयर जरूर करे।)
मंत्री राधा सिंह ने किसी कदर रात गुजारी और सुबह होने के बाद मंत्री ने अपनी आपबीती का एक वीडियो जारी कर पूरा घटनाक्रम का जिक्र किया है हालांकि रात्रि में मंत्री राधा सिंह ने एसडीएम को भी फोन घुमाया था और भोजन की व्यवस्था की बात पूछी थी लेकिन एसडीएम के द्वारा भोजन व्यवस्था के लिए किसी और को जिम्मेदारी देने की बात कहकर वह टाल गए। मंत्री राधा सिंह ने भी जवाब में कह दिया कोई बात नहीं.?
MP: रात भर भूखी रही प्रभारी मंत्री पेट मे लोटते रहे चूहे, Vedio जारी कर बयां की आपबीती,वीडियो में सुनिए एक मंत्री की आपबीती
वीडियो जारी कर मंत्री राधा सिंह ने बताया कि जब वह सर्किट हाउस पहुंची तब वहां प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी उपस्थित नहीं था। जबकि वह जिले की प्रभारी मंत्री हैं और यह घटनाक्रम उनके बेज्जती से काम नहीं था, उन्होंने वीडियो में कहा कि खैर कोई बात नहीं जब कोई आयोजन या शादी विवाह होता है तब कोई ना कोई कमी रह जाती है।
MP: रात भर भूखी रही प्रभारी मंत्री पेट मे लोटते रहे चूहे, Vedio जारी कर बयां की आपबीती,वीडियो में सुनिए एक मंत्री की आपबीती
उन्होंने यहां तक कहा कि शायद मेरी बेटी की शादी रही है जिसमें बहुत सारे लोग आते हैं और हम सब का बराबर से ख्याल नहीं रख पाते। उन्होंने कहा कि शायद जिले के सभी अधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में व्यस्त रहे होंगे जिससे उन्हें जिले की प्रभारी मंत्री भूल गए होंगे, अंत में उन्होंने कहा खैर कोई बात नहीं कहते हुए मामले को टाल गई।
MP: रात भर भूखी रही प्रभारी मंत्री पेट मे लोटते रहे चूहे, Vedio जारी कर बयां की आपबीती,वीडियो में सुनिए एक मंत्री की आपबीती
मध्यप्रदेश
ने एक बार फिर खनन क्षेत्र में
अपनी नेतृत्व क्षमता को सिद्ध
करते हुए देश में प्रथम स्थान
प्राप्त किया। केन्द्रीय खान
मंत्रालय द्वारा गुरुवार को
राज्य खनन तत्परता सूचकांक और
राज्य रैं - 16/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र
मोदी के मार्गदर्शन और
गृहमंत्री श्री अमित शाह के
नेतृत्व में लागू की गई रणनीति
से वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की
ओर है। मुख्यमंत्र - 16/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य
में शनिवार 18 अक्टूबर को
मुख्यमंत्री निवास पर किसान
सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल,
सीहोर, राजगढ़, रायसेन एवं
विदिशा जिले स - 16/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय
सुरक्षा गार्ड (NSG) के स्थापना
दिवस की हार्दिक बधाई एवं
शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने
कहा कि इस बल ने अद्वितीय
बहादुरी, अदम्य साहस और त्याग
के नव प्रतिमान - 16/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने विश्व खाद्य
दिवस पर कहा है कि खाद्य
पदार्थों की उपलब्धता
सुनिश्चित कर संपूर्ण राष्ट्र
के पोषण में महत्वपूर्ण योगदान
देने वाले अन्नदाताओं और
श्रमिकों की लगन और उनका - 16/10/2025
मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़
विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष
एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री
बनवारी लाल अग्रवाल के निधन पर
शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्हें
विनम्र श्रद्धांज - 16/10/2025