Maihar (संवाद)। मां शारदा की पवित्र नगरी और नवगठित जिला मैहर मैं महाकाल लोक की तरह मां शारदा लोक का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को मैहर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवगठित जिला मैहर के लिए पहले कलेक्टर और एसपी को जिले का कार्यभार सौंपा है। वही मां शारदा लोक के निर्माण का भूमि पूजन भी किया है।
Maihar News: महाकाल लोक की तरह मां शारदा लोक का होगा निर्माण,नवगठित जिला मैहर के कलेक्टर और एसपी को कार्यभार सौंपते हुए सीएम शिवराज ने की घोषणा
दरअसल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले मैहर को जिला बनाने की घोषणा की गई थी जिसकी पूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए बीते शुक्रवार को नवगठित जिला मैहर के लिए पहली बार कलेक्टर और एसपी पदस्थापना की गई थी। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवगठित मैहर जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने नवगठित जिला मैहर के पहले कलेक्टर और सपा को जिले का कार्यभार सौंपा है।
Maihar News: महाकाल लोक की तरह मां शारदा लोक का होगा निर्माण,नवगठित जिला मैहर के कलेक्टर और एसपी को कार्यभार सौंपते हुए सीएम शिवराज ने की घोषणा
नवगठित जिला मैहर के दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही। जहां उन्होंने सबसे पहले मां शारदा के दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद लिया और उसके बाद उन्होंने नवगठित जिले मैहर का कार्यभार पहले कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवाल को सौपा है। इस दौरान राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सांसद और विधानसभा के उम्मीदवार गणेश सिंह मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकाल लोक की तरह मैहर में मां शारदा लोक निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया है। उन्होंने नवागत कलेक्टर से कहा है कि वह जल्द शासकीय भूमि की जानकारी उपलब्ध कराएंगे जिससे मां शारदा लोग का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
Maihar News: महाकाल लोक की तरह मां शारदा लोक का होगा निर्माण,नवगठित जिला मैहर के कलेक्टर और एसपी को कार्यभार सौंपते हुए सीएम शिवराज ने की घोषणा
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां शारदा लोक निर्माण के लिए धनराशि की व्यवस्था कर दी गई है इसके लिए कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी उन्होंने कलेक्टर से कहा कि वह जल्द इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएंगे और फिर तेजी से मां शारदा लोक का भव्यता से निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि वह अपने जीवन में जब से मुख्यमंत्री बने है तब से वह सरकार नहीं चलाई बल्कि पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है उन्होंने केवल व केवल परिवार चलाया है। मां शारदा की धार्मिक नगरी मैहर में मौजूद हूं कोई भी खेत बिना पानी का नहीं रहेगा, सिंचाई के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही है।