जबलपुर (संवाद)। जबलपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र सिहोरा के अंतर्गत गंभीर वन्यजीवों के शिकार और उनके शव को दफ़नाने का का मामला प्रकाश में आया है। सिहोरा औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के ग्राम घुघरा स्थित महेंद्र गोयनका के निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड परिसर (फार्म हाउस) में जेसीबी की खुदाई में तीन दुर्लभ वन्य जीव तेंदुआ और सूअर का शव मिला है,यह कार्यवाही जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा और उनकी टीम ने की है।
इस मामले में निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर अनुराग द्विवेदी, जेसीबी ऑपरेटर बृजेश विश्वकर्मा और कर्मचारी मोहित दहिया को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जंगली सुअरों का करंट लगाकर शिकार आशंका बताई जा रही है।
फार्म हाउस के मालिक महेंद्र गोयनका भी संदेह के घेरे में हैं जिसकी तलाश की जा रही है,वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्रा ने बताया है कि वन्य जीवों का आज रविवार को पोस्ट मार्टम कराया जाएगा और फॉर्म हाउस के मालिक महेंद्र गोयनका की भी संलिप्तता संदेह में है पूछताछ की जाएगी।