खजुराहो (संवाद)। आगामी दो दिनों तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कैबिनेट मंत्री खजुराहो में मौजूद रहेंगे, जहां से मध्य प्रदेश की सरकार संचालित होगी। सीएम डॉक्टर मोहन खजुराहो पहुंच चुके है। वहीं अन्य मंत्रीगण भी पहुंच चुके हैं। बैठक को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आगामी दो दिनों तक सभी यही मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को खजुराहो को स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं जहां अगले दो दिनों तक कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी इस दौरान मुख्यमंत्री महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे इसके साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मॉडल और सागर कबरई इकोनामिक कॉरिडोर के माइलस्टोन का भी औपचारिक रूप से अनावरण करेंगे।
वहीं पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को लेकर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मंगलवार को 8 विभागों के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। वहीं मंगलवार को ही मुख्यमंत्री खजुराहो में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में बहनों को लाडली बहना योजना की किस्त की राशि भी डाली जाएगी। दो दिनों तक मध्य प्रदेश सरकार खजुराहो में रहकर पूरे प्रदेश की गतिविधियां संचालित करेगी। यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की कैबिनेट भोपाल और इंदौर के अलावा खजुराहो में हो रही है। साफ जाहिर है मध्य प्रदेश सरकार पूरे बुंदेलखंड के विकास के लिए एक खाखा तैयार करेगी।