Loksabha Election: एमपी में चार चरणों में होंगे चुनाव,शहडोल,सीधी, जबलपुर,मंडला,छिंदवाड़ा और बालाघाट का चुनाव पहले चरण में

0
741
Bhopal (संवाद)। देशभर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी गई है और इसी के साथ चुनावी तिथियां का भी ऐलान कर दिया गया है देश भर में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। 19 अप्रैल से पहले चरण प्रारंभ होगा।

Loksabha Election: एमपी में चार चरणों में होंगे चुनाव,शहडोल,सीधी, जबलपुर,मंडला,छिंदवाड़ा और बालाघाट का चुनाव पहले चरण में

लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में चार चरणों पर संपन्न कराया जाएगा जिसमें पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को शहडोल संसदीय क्षेत्र जबलपुर, सीधी मंडला बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।

Loksabha Election: एमपी में चार चरणों में होंगे चुनाव,शहडोल,सीधी, जबलपुर,मंडला,छिंदवाड़ा और बालाघाट का चुनाव पहले चरण में

भारत चुनाव आयोग आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनावी तिथियां का ऐलान किया है इसी के साथ देशभर में चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी गई है। मध्य प्रदेश में चार चरणों में प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का चुनाव किया जाएगा।

Loksabha Election: एमपी में चार चरणों में होंगे चुनाव,शहडोल,सीधी, जबलपुर,मंडला,छिंदवाड़ा और बालाघाट का चुनाव पहले चरण में

पहला चरण 19 अप्रैल
दूसरा चरण 27 अप्रैल
तीसरा चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई
पांचवां चरण 20 मई
छंठवा चरण 25 मई
सांतवां चरण 1 जून
जबकि चुनाव की मतगणना सभी जगह एक साथ 4 जून को संपन्न होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here