Lokayukt Traip: लोकायुक्त ने शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ,एकलव्य विद्यालय के शिक्षक ने सप्लायर से ली 1.50 लाख की रिश्वत

0
543
Baitul, MP (संवाद)। मध्य प्रदेश में शासकीय महकमों में पदस्थ रिश्वतखोरों की संख्या कम होने की वजाय बढ़ती चली जा रही है। हालांकि पूरे प्रदेश भर में लोकायुक्त टीम के द्वारा लगभग प्रतिदिन किसी न किसी रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़े जाने के भी खबरें लगातार आ रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश में रिश्वतखोरी का जाल इस तरफ फैल चुका है कि इसमें लगाम लगने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में बैतूल जिले में स्थित एकलव्य विद्यालय के एक प्राइमरी टीचर के द्वारा विद्यालय में सप्लाई की जाने वाली सामानों के सप्लायर से 1.50 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।

Lokayukt Traip: लोकायुक्त ने शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ,

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बैतूल जिले के शाहनगर में स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी के द्वारा विद्यालय में उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई करने वाली संस्था महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी से उसके भुगतान के आवाज में 8 लाख 26 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। संस्था के द्वारा रिश्वत नहीं दिए जाने से उसका भुगतान नहीं करने की धमकी शिक्षक के द्वारा दी जाती रही है जिससे परेशान होकर फर्म के मालिक ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

Lokyukt Traip: लोकायुक्त ने शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ,

बताया गया कि बैतूल के शाहनगर स्थित एकलव्य मॉडर्न बालक बालिका आवासीय विद्यालय में महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा उपकरण एवं सामग्री की सप्लाई करने का टेंडर रहा है, इसके अलावा मेष से संबंधित कार्य भी इसी संस्था के द्वारा किया जाता रहा है। विद्यालय में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक इंद्र मोहन तिवारी के द्वारा फर्म का भुगतान नहीं किया जा रहा था और भुगतान करने के बदले शिक्षक के द्वारा कमीशन के रूप में मोटी रकम की मांग की जाती रही है।

Lokayukt Traip: लोकायुक्त ने शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ,

पूरे मामले की शिकायत महाकाल ट्रेडिंग एजेंसी के संचालक आलोक कुमार सिंह निवासी भोपाल के द्वारा लोकायुक्त टीम को की गई थी इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर कर शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वतखोर शिक्षक को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया गया। इसके बाद लोकायुक्त ने पूरी प्लानिंग के साथ फर्म के संचालक आलोक कुमार से योजना बंद तरीके से रिश्वत की राशि 1.50 लाख देने और फिर रंगे हाथ पकड़ने का पूरा प्लान समझाया गया।

Lokayukt Traip: लोकायुक्त ने शिक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथ

बताया गया कि विद्यालय परिसर में मंगलवार को जैसे ही महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक आलोक कुमार के द्वारा रिश्वत को शिक्षक को भुगतान की ऐवज में कमीशन के रूप में 1.50 लाख रुपए की रिश्वत दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त की टीम ने छापा मार करवाई कर दी। इस दौरान आरोपी शिक्षक को रिश्वत की राशि 1.50 लख रुपए सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी शिक्षक के साथ विद्यालय का गार्ड गुल्लू सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here