महाराष्ट्र (संवाद)। मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश भर में बहनों के लिए लागू की गई लाडली बहना योजना ने पूरे देश में धूम मचा रखी है। इतना ही नहीं बीते दिनों मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिस कदर प्रचंड बहुमत मिला है वह कहीं ना कहीं लाडली बहन योजना की देन है। इसी मध्य प्रदेश की योजना को देखकर महाराष्ट्र सरकार ने भी लाडली बहना प्रारंभ की है लेकिन खास बात यह कि अब महाराष्ट्र सरकार लाडली बहन योजना की तर्ज पर लाडले भाई योजना प्रारंभ करने जा रही है सरकार के द्वारा लाडले भाई योजना को लेकर पुरुष वर्ग में खुशी का माहौल है।
एमपी सरकार की लाडली बहना योजना की तरह अब यहां लाडले भाई योजना की हुई शुरुआत,पुरुष वर्ग में खुशी का माहौल
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढी एकादशी 2024 के दिन यह बड़ा ऐलान किया है। बताया गया कि सरकार के द्वारा बनाई गई लाडली भाई योजना में प्रत्येक युवाओं को हर महीने 6 हजार से लेकर ₹10 हजार प्रति महीने देने की योजना है। इस योजना को भी लाडली बहन योजना की तर्ज पर लाडली भाई योजना का नाम रखा गया है बताया गया कि इस योजना के जरिए भी युवाओं को रोजगार और नौकरी के लिए कुशल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आषाढी एकादशी के दिन पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में महा पूजा के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह योजना बताई है।
बताया गया कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के द्वारा इस नई योजना बनाने के पीछे का प्रमुख कारण यह रहा की हाल ही में हुई है लोकसभा चुनाव में बीजेपी एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ी थी जिसमें वह कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई। इसलिए इसी साल 2024 में होने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाने के लिए लाडले भाई योजना की शुरुआत करके सत्ता तक पहुंचाना चाहती है।
एमपी सरकार की लाडली बहना योजना की तरह अब यहां लाडले भाई योजना की हुई शुरुआत,पुरुष वर्ग में खुशी का माहौल
लोकसभा चुनाव में बीजेपी का गिरते क्राफ्ट की मुख्य वजह राज्य में बेरोजगारी का प्रमुख मुद्दा रहा है इसलिए राज्य के युवाओं और बेरोजगारों को साधने के लिए एकनाथ शिंदे सरकार ने लाडले भाई योजना के माध्यम से जहां युवाओं को हर महीने ₹6000 से ₹10000 देने की योजना है। निश्चित रूप से सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई लाडले भाई योजना से जहां युवाओं को साधने में मदद मिलेगी वही आगामी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी सरकार इसी रास्ते से सत्ता तक पहुंच सकती है.?
एमपी सरकार की लाडली बहना योजना की तरह अब यहां लाडले भाई योजना की हुई शुरुआत,पुरुष वर्ग में खुशी का माहौल
