कोटा (संवाद)। देश के सबसे बड़े एजुकेशन हब कोटा से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की है जिसमें दो स्पा सेंटर से 13 लड़कियों सपा के संचालक और अन्य ग्राहक युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Kota News: एजुकेशन हब कोटा की हैरान करने वाली तश्वीर,स्पा सेंटर में चल रहा था SEX रैकेट,पुलिस ने 13 युवतियो को किया गिरफ्तार
कोटा पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है जानकारी के बाद पुलिस ने इस पर केंद्र में छापामार कार्रवाई की जिसमें दो स्पा सेंट्रो से 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली है पुलिस ने युवतियां सहित स्पा सेंटर के संचालक और ग्राहक के तौर पर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Kota News: एजुकेशन हब कोटा की हैरान करने वाली तश्वीर,स्पा सेंटर में चल रहा था SEX रैकेट,पुलिस ने 13 युवतियो को किया गिरफ्तार
Umaria News: दो युवकों की बेदम पिटाई मामले में,SDM, तहसीलदार सहित चार लोगों के ऊपर FIR दर्ज
दरअसल एजुकेशन हब के नाम में नाम कमा चुके कोटा शहर कि यह तस्वीर सभी को परेशान और हैरान कर देने वाली है जाहिर सी बात है इस एजुकेशन हब के लिए सभी की इच्छा होती है कि उनके घर के बच्चे कोटा में जाकर कोचिंग और आगे की पढ़ाई कर सकें। लेकिन कोटा शहर में इस तरीके की अवैध अनैतिक गतिविधियां सभी को परेशान कर रही हैं।
Kota News: एजुकेशन हब कोटा की हैरान करने वाली तश्वीर,स्पा सेंटर में चल रहा था SEX रैकेट,पुलिस ने 13 युवतियो को किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने कोटा शहर के रावतभाटा रोड वह मल्टी पर्पस स्कूल के पास टीचर्स कॉलोनी में संचालित दो स्पा सेंटर में घरपकड़ की कार्यवाही की है। पुलिस की छापामार में कार्यवाही में 13 महिलाओं स्पा सेंटर संचालक और ग्राहक के रूप में कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के इस कार्यवाही से आसपास के मार्केट एरिया में खलबली मच गई। इस दौरान स्पा सेंटर के बाहर भीड़ जमा हो गई जिसके बीच उन सभी आरोपियों को केंद्र से बाहर निकल गया और पुलिस अपने वाहन में बैठ कर आरोपियों को थाने ले गई।
Kota News: एजुकेशन हब कोटा की हैरान करने वाली तश्वीर,स्पा सेंटर में चल रहा था SEX रैकेट,पुलिस ने 13 युवतियो को किया गिरफ्तार
MP:सीनियर IAS अधिकारी हुए इधर से उधर,दर्जन भर अफसरों के बदले गए विभाग