Katni: लाखों के नकली नोट बरामद,STF ने किया नकली नोटों की फैक्ट्री का भंडाफोड़,इलाके में मचा हड़कंप

Editor in cheif
3 Min Read

हीरा विश्वकर्मा,कटनी (संवाद)। बड़ी खबर कटनी जिले से सामने आई है जहां एक नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ जबलपुर की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। वही नकली नोट बनाने का सामान जिसमें हाई क्वालिटी का कलर प्रिंटर, स्पेशल कागज, स्कैनर और हाईटेक उपकरण बरामद किए हैं। मौके से बरामद हुए नकली नोट और नकली नोट बनाने के हाईटेक समान की जानकारी आम लोगों को होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

दरअसल लाखों के नकली नोट और नकली नोट बनाने का जखीरा जबलपुर एसटीएफ के द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद किया गया है यह पूरा मामला कटनी जिले के बिलहरी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा का है। एसटीएफ को जानकारी लगी थी कि इस गांव में एक कृष्णा लोधी पिता गुलाब लोधी उम्र 29 साल नामक युवक जो ऑनलाइन सेंटर चलता है उसके द्वारा 500 200 और 100 के नकली नोट छापता है और बाहर सप्लाई करता है इसका नेटवर्क दूर-दूर तक फैला हुआ है।

Umaria News: आपसी रंजिश बनी गोलीकांड की मुख्य वजह,दो सगे भाइयों ने गुड्डन को मारी गोली

एसटीएफ ने कुछ दिनों तक मामले को पुख्ता करने जानकारी जुटाते रही और उस युवक पर नजर रखे रही। इसके बाद बुधवार को शाम एसटीएफ की टीम ने युवक के ऑनलाइन सेंटर पर छापामार कार्यवाही की। एसटीएफ ने मौके से नोट छापने वाली प्रिंटिंग मशीन, हाई क्वालिटी का कलर प्रिंटर, हाई क्वालिटी का कागज, नोटों की डिजाइन की फाइल, नोट छापने की नियम निर्देश की पुस्तिका और नोट छापने का अन्य हाईटेक सामान बरामद किया है। इस दौरान एसटीएफ ने 500, 200 और 100 के 1लाख 56 हजार के नकली नोट बरामद किए हैं।

एसटीएफ की टीम ने युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जबलपुर ले गई है। बताया गया कि युवक के द्वारा नकली नोट छापकर इलाके और बाहर अन्य जिलों में सप्लाई करता था। युवक के बड़े नेटवर्क से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। इसके अलावा युवक से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी का खुलासा हो सकता है। एसटीएफ के द्वारा की गई कार्यवाही और मौके से बरामद नकली नोट और नोट छापने की सामग्री की जानकारी के बाद पूरे इलाके और जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

MP: जनसुनवाई में पहुंचे शख्स को SDM ने कहा यहां से जाते हो कि लगाऊं थप्पड़… गुस्से से तिलमिलाए एसडीएम

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *