Katni News CM से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल। जी हां आपकी जानकारी एक लिए बता दे की कटनी में विजयराघवगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी बने संजय सत्येंद्र पाठक ने उम्मीदवारों के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपनी और पत्नी निधि पाठक की बेहिसाब संपत्ति का ब्यौरा देते हुए उसे दो अरब 42 लाख बताई गई हैं। और साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और उनकी वाईफ अलकानाथ की कुल प्रॉपर्टी एक अरब 34 लाख बताई है, आइये जानते है आगे पूरी डिटेल।
Katni News: CM से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल
यह भी पड़े :- भीषण हादसे में 3 BSC छात्रों की दुखद मौत,सड़क पर मृत पड़ी मवेशी से बाइक टकराकर हुई दुर्घटना
CM से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज
साथ ही आपको बता दे प्रदेश के सबसे अमिर नेता संजय पाठक अपना नामांकन पत्र प्रवेश करने के लिए वाइफ निधि पाठक और बेटे यश पाठक के साथ कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। और जिन्होंने गुरु आज्ञा के बाद शुभ मुहूर्त में अपना फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी के सामने शपथ लेने के साथ ही नामांकन सेट में अपनी चल-अचल प्रॉपर्टी का ब्यौरा हलफनामा में पेश किया है। लेकिन हलफनामे में दर्शाए गए ब्योरे के अनुसार, संजय पाठक और उनकी पत्नी निधि पाठक 242 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जिसमें संजय की कुल चल संपत्ति 74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपये और अचल संपत्ति 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 573 रुपये बताई है।
यह भी पड़े :- Bilaspur News: प्रयागराज जा रही बस हुई हादसे का शिकार, हुई दो लोगो की मौत बाकि घायल जानिए पूरी खबर
Katni News: CM से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल
रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा
लेकिन मिडिया के खबरों के मुताबिक बता दिया जाये की उनकी वाइफ निधि पाठक की चल संपत्ति चार करोड़ 49 लाख 74 हजार 827 रुपये की तो अचल संपत्ति छह करोड़ रुपये से अधिक की बताई है। और साथ ही पाठक फैमिली के पास तुरंत पैसे की बात की जाए तो 20 लाख 23 हजार 781 रुपये संजय पाठक के पास और 36,76,800 रुपये निधि पाठक के पास नकद राशि के रूप में शामिल है।
यह भी पड़े :- MP Election: कांग्रेस 1 तो भाजपा 2 सीटों की नहीं कर सकी घोषणा,यहां जानिए किन सीटों में फंसा है पेंच
संजय पाठक और उनकी पत्नी निधि पाठक 242 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी के मालिक
लेकिन अब बता दे जानकारी एक अनुसार तो संजय पाठक एक सफल नेता के साथ ही एक बड़े कारोबारी भी हैं। लेकिन जिसका व्यापार देश-विदेश तक फैला हुआ है। और उनकी आयरन तरफ की माइंस के साथ विदेशों में कोल माइंस भी शामिल है। और साथ ही बताया जा रहा है की इनके कई होटल्स और रिसोर्ट भी हैं। जिनसे इन्हें साल 2022-23 में चार करोड़ में करीब की आय भी मिली है। लेकिन संजय पाठक अभी तो बीजेपी में हैं। लेकिन उनका सियासी कांग्रेस के साथ शुरू किया था।