Katni News: होटल में धमाका: लापरवाही का नजारा देख कांपी लोगों की रूह -VIDEO

0
1162
कटनी (संवाद)। कटनी जिले के बड़वारा में उस वक्त का नजारा देख वहां पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई जब एक टपरी नुमा होटल में गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ और आग के गोले आसमान की ओर उठने लगे। घटना में होटल के कर्मचारियों सहित पांच लोग घायल हुए हैं। घटना के समय का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Katni News: होटल में धमाका: लापरवाही का नजारा देख कांपी लोगों की रूह -VIDEO

मिली जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के बड़वारा कस्बे में एक चाय समोसे की दुकान में अचानक गैस सिलेंडर के फटने का धमाका हुआ। धमाके के साथ ही आग के गोले आसमान की ओर ऊपर उठने लगे। यह नजारा देख वहां आसपास मौजूद लोगों की रूह कांप गई। आग लगने की वजह से होटल का सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं होटल में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक मिलाकर कुल पांच लोग घायल हुए हैं।

Katni News: होटल में धमाका: लापरवाही का नजारा देख कांपी लोगों की रूह -VIDEO

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई तब मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आज पर काबू पाया है। घटना 26 जनवरी की शाम बड़वारा कस्बे के अंदर विलायत कला रोड की बताई गई है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची है जहां उसने लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है। फायर ब्रिगेड के साथ आसपास के लोग भी आग बुझाने में लग रहे। बताया गया कि होटल संचालक के द्वारा कहीं ना कहीं कोई लापरवाही भारती गई थी जिस कारण यह हादसा हुआ है।

Katni News: होटल में धमाका: लापरवाही का नजारा देख कांपी लोगों की रूह -VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here