Katni News: निर्वाचन कर्मियों के मानदेय भुगतान मे लापरवाही के चलते ट्रेजरी अधिकारी सस्पेंड,56 लाख से ज्यादा का होना है भुगतान

Editor in cheif
2 Min Read
Katni (संवाद )। बड़ी खबर कटनी जिले से सामने आई है, जहाँ निर्वाचन कार्य में ड्यूटी पर तैनात रहे कर्मियों के मानदेय भुगतान मैं लेट लतीफी और लापरवाही  के चलते को सस्पेंड कर दिया गया है जिले की चारों विधानसभा मुड़वारा,  बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ और बड़वारा शामिल है। इन चारों विधानसभा के लिए 5 हजार 385 कर्मचारियों को संलग्न किया गया था जिनका मानदेय 56 हजार से ज्यादा स्वीकृति दी गई है।

Katni News: निर्वाचन कर्मियों के मानदेय भुगतान मे  लापरवाही के चलते ट्रेजरी अधिकारी सस्पेंड,56 लाख से ज्यादा का होना है भुगतान

दरअसल जिले की चारों विधानसभा मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बड़वारा और बहोरीबंद के विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को समय पर मानदेय दिया जाना था। लेकिन जिले के ट्रेजरी अधिकारी के द्वारा लेट लगती थी की गई है इसी के चलते ट्रेजरी अधिकारी के ऊपर कार्यवाही की गई है।

Katni News: निर्वाचन कर्मियों के मानदेय भुगतान मे  लापरवाही के चलते ट्रेजरी अधिकारी सस्पेंड,56 लाख से ज्यादा का होना है भुगतान

जिले के चारों विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अवी प्रसाद के द्वारा ट्रेजरी अधिकारी शैलेश गुप्ता के ऊपर कार्यवाही किए जाने की अनुशंसा पत्र संभाग के आयुक्त को भेजा गया था। जहां कलेक्टर की  अनुशंसा पर सम्भागायुक्त ने ट्रेजरी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।वहीं कलेक्टर के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के तहत सहायक कोषालय अधिकारी अभय कुजूर को ट्रेजरी अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।

Katni News: निर्वाचन कर्मियों के मानदेय भुगतान मे  लापरवाही के चलते ट्रेजरी अधिकारी सस्पेंड,56 लाख से ज्यादा का होना है भुगतान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के द्वारा  प्रभारी कोषालाय अधिकारी को  जिले की चारों विधानसभा मुड़वारा, विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और बड़वारा विधानसभा के चुनाव में तैनात कर्मचारियों का मानदेय उनके खाते में अविलंब  अंतरित करने के निर्देश दिए हैं।

Katni News: निर्वाचन कर्मियों के मानदेय भुगतान मे  लापरवाही के चलते ट्रेजरी अधिकारी सस्पेंड,56 लाख से ज्यादा का होना है भुगतान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *