Katni News: दुल्हन की तरह सजकर घोड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची महिला,प्रत्यासी की ठाठ-बाट देखने लोंगो का लगा हुजूम

कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 कद और शुरू है अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर रही है और शायद यही वजह है कि जो भी इस चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं, उनके द्वारा नामांकन दाखिल करने अलग-अलग और नए-नए अंदाज में पहुंचे हुए थे। कटनी जिले की बात करें तो यहां एक महिला निर्दलीय प्रत्याशी दुल्हन की तरह सज कर और घोड़ी में सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची जहां वह अपना नामांकन दाखिल की है।
Contents
Katni News: दुल्हन की तरह सजकर घोड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची महिला,प्रत्यासी की ठाठ-बाट देखने लोंगो का लगा हुजूमKatni News: दुल्हन की तरह सजकर घोड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची महिला,प्रत्यासी की ठाठ-बाट देखने लोंगो का लगा हुजूमKatni News: दुल्हन की तरह सजकर घोड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची महिला,प्रत्यासी की ठाठ-बाट देखने लोंगो का लगा हुजूमKatni News: दुल्हन की तरह सजकर घोड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची महिला,प्रत्यासी की ठाठ-बाट देखने लोंगो का लगा हुजूम
राजनीतिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले महिला और पुरुष के द्वारा पहले तो अपने-अपने दलों से टिकट की दावेदारी की जा रही थी, जबकि टिकट तो किसी एक को ही मिलेगा। जिसे भी टिकट नहीं मिला वह अपने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतर चुका है। पूरे मध्य प्रदेश में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हर जगह घमासान बचा हुआ है दावेदारों को टिकट नहीं मिलने से वह पार्टी से बगावत कर चुके हैं।
कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से आज एक समाजसेवी महिला प्रत्याशी मंजूषा गौतम ने भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मंजूषा गौतम सज सवरकर घोड़ी में सवार होकर अपने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची थी जहां उन्होंने निर्दलीय रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया से बातचीत के दौरान मंजूषा ने नगर विकास के लिए महत्वपूर्ण बातें कही है, जिले में प्रमुख रूप से मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेज खोले जाने का महत्पूर्ण मुद्दा बताया हैं। यहां पर शिक्षा के क्षेत्र में भारी कमी देखी जा रही है। उनका मानना है कि शहर का विकास जिस तेजी और हिसाब से होना चाहिए वह कुछ भी नहीं हुआ। यहां की सड़के जस की तस पड़ी है। इसके अलावा कई स्थानीय तमाम मुद्दे भी है। इस चुनाव में वह इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने वाली है।
Leave a comment