कटनी (संवाद)। मध्य प्रदेश में तीन-चार दिनों से हो रही बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसले तबाह हो रही है।वहीं किसान हताश और परेशान है। फसलों के नुकसान का जायजा लेने स्वयं कलेक्टर खेतों पर पहुंचे थे, जहां एक किसान को रोते देख उन्होंने उसे गले लगा लिया और कहा कि किसान परेशान ना हो,वह हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।
Katni News: खेत पर किसान को रोते देख कलेक्टर ने लगा लिया गले, बारिश और ओलावर्ष्टि से फसलो के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे कलेक्टर
दरअसल वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप चल रहा है जिससे किसानो की फसले भी बर्बाद हो रही हैं। फसलों को नुकसान होते देख किस भी परेशान और टेंशन में है। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा इलाके में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलो के नुकसान का जायजा लेने स्वयं कलेक्टर खेतों में पहुंचे हुए थे जहां एक किसान कलेक्टर को देख रोने लगा।
Katni News: खेत पर किसान को रोते देख कलेक्टर ने लगा लिया गले, बारिश और ओलावर्ष्टि से फसलो के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे कलेक्टर
ढीमरखेड़ा के किसान मथुरा प्रसाद यादव को रोते देख कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद उसके पास पहुंचे और उसे गले लगा लिया कलेक्टर ने कहा कि कोई भी किसान परेशान नहीं हो वह सर्व और नुकसान का आकलन कराकर जल्द ही मुआवजा वितरण करेंगे। बता दे की कटनी जिले के कई इलाकों में लगातार दो दिन बारिश हुई है कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी जानकारी मिली है जिला प्रशासन की ओर से फसलों के नुकसान का आकलन करने सर्व प्रारंभ कर दिया गया है।