कटनी/उमरिया।। इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (18233) में सवार युवती अचानक लापता हो गई, युवती इंदौर से कटनी आ रही थी। 7 अगस्त को इंदौर से शाम को कटनी के लिए निकली थी जो B3 कोच में 3 नंबर सीट पर सफर कर रही थी। लेकिन युवती कटनी पहुंचने से पहले ही रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई। युवती का सामान और बैग उमरिया में बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार युवती भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंची है और उसका ट्रेन में आखिरी लोकेशन भी यही रहा है। फिर इसके बाद वह ट्रेन में दिखाई नहीं दी। वह कहां चली गई या कैसे लापता हो गई इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। लेकिन उसका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला है।
युवती अर्चना तिवारी कटनी के मंगल नगर की रहने वाली बताई गई है, उसके परिजन ट्रेन के समय अनुसार सुबह 7:00 बजे कटनी के साउथ रेलवे स्टेशन पर उसका इंतजार कर रहे थे लेकिन वह ट्रेन से नहीं उतरी। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब युवती का पता नहीं चल सका तब परिजनों ने युवती की तलाश करना शुरू किया। बाद में पता चला की युति का बैग उमरिया रेलवे स्टेशन में मिला है।
युवती के परिजनों के अनुसार वह इंदौर में रहकर सिविल जज की परीक्षा की तैयारी कर रही थी साथ ही वकालत भी कर रही थी। परिजनों से उसकी बात 7 अगस्त को सुबह करीब 10:00 बजे हुई थी जिसमें उसने इंदौर से बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में कटनी आने की बात कही थी।
परिजनों के द्वारा काफी तलाश किये जाने के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि युवती इंदौर से ट्रेन में सवार हुई थी और वह भोपाल तक ट्रेन में दिखाई दी है। उसके बाद उसे ट्रेन में नहीं देखा गया। रेलवे पुलिस जीआरपी के द्वारा ट्रेन के रूट पर तलाश किया जा रहा है। वही रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरो की भी मदद ली जा रही है।
बाँधवगढ़ रोड बड़ेरी के पास तेज रफ्तार कार हुई चारो खाने चित्त,पूर्व मंत्री की बेटी-दामाद घायल