Katni:विंध्यांचल और भोपाल-बिलासपुर सहित 9 जोड़ी ट्रेने रहेंगी निरस्त,यहां जानिए ट्रेनों की अपडेट

0
197
कटनी (संवाद)। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत मुड़वारा कटनी बिना खंड में दमोह रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन और नॉन इंटरलॉकिंग के तहत कार्य किया जाना है। इसलिए भोपाल रेल मंडल से होकर बिना होते हुए सागर दमोह से काटने मुड़वारा पहुंचने वाली कुछ ट्रेनों को अस्थाई तौर पर निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें 18 ट्रेनो के आवागमन को निरस्त किया गया है। इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और 139 में संपर्क करके ट्रेनों के संबंध में अधिकृत जानकारी लेकर ही यात्रा करें।

भोपाल रेल मंडल से बीना सागर होकर कटनी पहुंचने वाली ट्रेन जिन्हें अस्थाई तौर पर निरस्त किया गया है-

गाड़ी नंबर 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 06603 बीना-कटनी मुडवारा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 06604 कटनी मुडवारा-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 09 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05, 08, 10, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 11704 डा. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 06, 09, 11, 13 सितंबर को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22169 रानीकमलापति-सान्त्रागाछी एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4, 11 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 22170 सान्त्रागाछी-रानीकमलापति एक्सप्रेस दिनांक 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर तक निरस्त रहेगी।

Katni:विंध्यांचल और भोपाल-बिलासपुर सहित 9 जोड़ी ट्रेने रहेंगी निरस्त,यहां जानिए ट्रेनों की अपडेट

दनदनाते इंजन के साथ अपना जलवा दिखाने मार्केट में आई Maruti Suzuki Swift car झमाझम फीचर्स के साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here