कटनी (संवाद)। कटनी जिले में बीते दिनों वन कर्मियों के द्वारा पकड़े गए वन्य प्राणी के शिकारियों को वन कर्मियों से मारपीट और जबरन छुड़ाकर भाग देने के मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच सहित पांच लोगों पर अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले की शिकायत वन विभाग ने पुलिस से की थी।
Katni: शिकारियों को वनकर्मियों से छुड़ाकर भगाने और मारपीट का मामला,सरपंच सहित 5 लोंगो पर मामला दर्ज,
दरअसल यह पूरा मामला कटनी जिले के ढीमरखेड़ा वन पर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया का है। जहां बीते दिनों वन विभाग की टीम ने कुछ शिकारी को वन्य प्राणी के मांस सहित गिरफ्तार किया था लेकिन इस दौरान गांव के सरपंच और उनके कुछ समर्थकों ने वन कर्मियों से मारपीट करके शिकारी को छुड़ाकर भाग दिया था। इसके बाद मामले की शिकायत वन विभाग ने पुलिस से की है।
Katni: शिकारियों को वनकर्मियों से छुड़ाकर भगाने और मारपीट का मामला,सरपंच सहित 5 लोंगो पर मामला दर्ज,
पुलिस ने बताया की वन विभाग की शिकायत पर थाना ढीमरखेड़ा में सरपंच कमलेश सिंह मार्को सहित वन कर्मियों के अभी रक्षा से भेज सोहन महोबिया, मोहन कोल, संतोष उर्फ लल्लू साहू और राजेश कोल के खिलाफ धारा 353, 332, 224, 294, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस और वन हमला आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही है।
Katni: शिकारियों को वनकर्मियों से छुड़ाकर भगाने और मारपीट का मामला,सरपंच सहित 5 लोंगो पर मामला दर्ज,