Katni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरान

कटनी (संवाद)। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें 2 दिन पहले बंजारी वन परिक्षेत्र में मिली युवक की लाश मामले में विजयराघौगढ़ पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। मामले में जो तत्व सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं एक पति अपनी पत्नी से मिलने उसके मायके पहुंचा था जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले के आरोपी मृतक की पत्नी उसके साल और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
Contents
Katni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरानKatni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरानKatni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरानKatni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरानKatni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरानKatni: पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खोला राज,अपनी पत्नी से मिलने आया था पति,पत्नी तो नहीं मिली उसके बदले मिली मौत,मामले की दास्तान सुनकर हो जायेगे हैरान
विजयराघवगढ़ पुलिस थाने के थाना प्रभारी अनूप सिंह के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम धनवाही निवासी 23 वर्षीय रमाकांत पिता कृष्ण कुमार पटेल का विवाह 1 मई 2023 को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवसारी इटौर निवासी राखी पटेल के साथ हुआ था। शादी के 15 दिन बाद ही राखी अपने मायके वापस आ गई थी, जिसके बाद दो-तीन बार ही एक-दो दिन के लिए ससुराल जाती और वापस लौट आती। रमाकांत और राखी के बीच शादी के बाद से ही आपसी तालमेल ठीक नहीं चल रहे थे। इन दिनों भी राखी अपने मायके में ही रह रही थी। 14 जनवरी को रमाकांत अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर पत्नी राखी को मनाने के लिए उसके गांव पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि पत्नी राखी को उसके पति रमाकांत के आने की सूचना मिलने के बाद ही उसने अपने प्रेमी विनय यादव को यह कहा कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती। कैसे भी करके इसको मरवा दो। अपनी प्रेमिका की बात सुनने के बाद विनय यादव ने रमाकांत की हत्या करने के लिए राखी के साथ मिलकर योजना तैयार की और इस काम में राखी के मुंह बोले भाई राजकुमार उर्फ राजा पटेल को भी शामिल कर लिया। योजनाबद्ध तरीके से विनय और राजकुमार रमाकांत का विजयराघवगढ़ में इंतजार कर रहे थे।
जिसके बाद पति रमाकांत के विजयराघवगढ़ पहुंचने पर विनय यादव, राजकुमार पटेल ने रमाकांत से मुलाकात की और तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। शाम को जब रमाकांत अपनी पत्नी से मिलने जाने के लिए जिद करने लगा तब तीनों एक साथ ग्राम देवसरी इटौर के लिए निकल पड़े। ग्राम बंजारी वन परिक्षेत्र के समीप सुनसान इलाके में मौका मिलते ही विनय यादव और राजकुमार उर्फ राजा पटेल ने योजनाबद्ध तरीके से रमाकांत के साथ मारपीट करते हुए मफलर से उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों ने रमाकांत की लाश को सड़क के किनारे दूर ले जाकर फेंक दिया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में रमाकांत की पत्नी राखी उसके प्रेमी विनय यादव और उसके मुंह बोले भाई राजकुमार उर्फ राजा पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।
रमाकांत के मरने के बाद उसका मोबाईल एवं मोटर साईकल लेकर जाने लगे लेकिन मोटर साईकल चालू नहीं होने से वहीं पर छोड़कर अन्य वाहन से लिफ्ट लेकर भाग कर अपने घर देवसरी इटोर जाते समय बीच में पड़ने वाली नदी में मृतक का मोबाईल तोड़कर फेक दिया। जिसे पुलिस ने गोताखोर टीम की मदद से नदी में फेका गया मोबाईल को ढूढ निकाला और हत्या के अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा करने में सफलता पाई गई। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
इस पूरी कार्यवाही में विजयराघवगढ़ थाने के थाना प्रभारी अनूप सिंह, निरीक्षक कार्य.सुदेश समन थाना प्रभारी कैमोर, उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, सउनि कार्य. जयराम साकेत, महिला सउनि मीना धुर्वे, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, अरविंद गर्ग, मुकेश परस्ते, प्रशांत विश्वकर्मा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, अंजनी झा, लालू यादव, अटल कुमार, हरिओम राजपूत, नीतेश सिंह, सुरेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक नेहा राजपूत,आरक्षक चालक मज्जू कोल एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य संजू कोल, रघुनाथ साहू, नेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
Leave a comment