Katni: छात्राओं ने मैडम को गुलाल क्या लगाया,मैडम हुई आग बबूला,छात्राओं को खरी खोटी सुनाते हुए धुलवाए कपड़े,Video वायरल

0
893
हीरा विश्वकर्मा कटनी (संवाद)।
कटनी जिले के एक शासकीय स्कूल में होली उत्सव के दौरान एक शिक्षिका को छात्राओं के द्वारा गुलाल, रंग लगाना नागवार गुजरा है। इसके बाद शिक्षिका ने छात्राओं को न सिर्फ खरी खोटी सुनाई बल्कि उनसे अपने कपड़े भी धुलवा लिए इस संबंध का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राएं शिक्षिका के कपड़े धोते दिखाई दे रहे हैं वायरल वीडियो संकुल प्रभारी के पास पहुंचने के बाद उन्होंने शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Katni: छात्राओं ने मैडम को गुलाल क्या लगाया,मैडम हुई आग बबूला,छात्राओं को खरी खोटी सुनाते हुए धुलवाए कपड़े,Video वायरल

दरअसल यह पूरा मामला कटनी जिले के तेवरी संकुल केंद्र के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी का है। जहां बीते गुरुवार को होली उत्सव के चलते स्कूल में अध्यनरत कुछ छात्राओं ने स्कूल की शिक्षिका संध्या हल्दकार को होली मिलन समारोह के तहत गुलाल और रंग लगा दिया छात्राओं के द्वारा शिक्षिका को रंग लगाने के बाद शिक्षा का आग बबूला हो उठी। इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं को न सिर्फ खरी खोटी सुनाई बल्कि अप शब्दों का भी प्रयोग किया है।

Katni: छात्राओं ने मैडम को गुलाल क्या लगाया,मैडम हुई आग बबूला,छात्राओं को खरी खोटी सुनाते हुए धुलवाए कपड़े,Video वायरल

बाद में शिक्षिका संध्या हल्दकार अपने घर जाकर कपड़े बदलकर रंग गुलाल लगे कपड़ों को वापस छात्राओं के पास भिजवाया इसके बाद छात्राओं ने शिक्षिका के कपड़ों को धोकर साफ किया। इस संबंध का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिन जिन लोगों ने वायरल वीडियो को देखा है वह सभी शिक्षिका के खिलाफ प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही वायरल वीडियो संकुल प्रभारी मनोज हल्दकार के संज्ञान में आने के बाद प्रभारी ने शिक्षिका को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

Katni: छात्राओं ने मैडम को गुलाल क्या लगाया,मैडम हुई आग बबूला,छात्राओं को खरी खोटी सुनाते हुए धुलवाए कपड़े,Video वायरल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here