जबलपुर (संवाद)। जबलपुर से एक ऐसी सनसनी खेज घटना प्रकाश में आई है, जिसमें एक होटल में रुके युवक- युवती ने ऐसा कारनामा किया कि जिसने भी देखा सबका दिल दहल गया। होटल में दोनों ने जहर का सेवन कर लिया जिसमें यूटी की मौत तो होटल में ही हो गई वहीं युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jabalpur: OYO होटल में रुके युवक-युवती ने किया ऐसा कारनामा,जिसने भी देखा दहल गया दिल
पूरी घटना जबलपुर के मदन महल इलाके मैं स्थित आराध्या होटल की बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जहर के सेवन से गंभीर रूप से घायल युवक जबलपुर के करमेता इलाके का रहने वाला बताया गया है वही मृत्यु दमोह जिले के रहने वाली है, जो जबलपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। युवक और युवती ने OYO से ऑनलाइन होटल बुक किया था। जो आज मंगलवार को दोनो युवक और युवती दोपहर 3:00 बजे के आसपास मदन महल स्थित आराध्या होटल में आकर रुके थे।
Jabalpur: OYO होटल में रुके युवक-युवती ने किया ऐसा कारनामा,जिसने भी देखा दहल गया दिल
दोनों युवक और युवती के द्वारा होटल पहुंचने के दौरान उन्होंने अपने परिचय पत्र भी होटल में जमा कर आए थे इसके बाद दोनों कमरे में चले गए इस दौरान उन्होंने पानी और चाय भी मांगी थी। उसके काफी देर बाद जब कमरे के भीतर से आवाज आने लगी तब होटल के स्टाफ ने कमरे कदर दरवाजा खुलवाया तब देखा तो उनके होश उड़ गए। स्टाफ ने देखा की युवती मृत अवस्था में पड़ी है, वहीं युवक उल्टियां कर रहा है। आनन फानन में होटल के स्टाफ ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। तब जाकर गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jabalpur: OYO होटल में रुके युवक-युवती ने किया ऐसा कारनामा,जिसने भी देखा दहल गया दिल
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं गंभीर हालत में युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला सामने आया कि दोनों ने जहर का सेवन किया है। बहरहाल पुलिस दोनों की शिनाख्त और उनके परिजनों का पता लगाने की कोशिश में है वही पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि दोनों युवक और युवती ने किस परिस्थितियों में इस तरीके का आत्मघाती कदम उठाया है। होटल में जमा दोनों परिचय पत्र के आधार पर युवक का नाम विपिन पटेल और युवती का नाम आकांक्षा गोस्वामी बताया गया है।
Jabalpur: OYO होटल में रुके युवक-युवती ने किया ऐसा कारनामा,जिसने भी देखा दहल गया दिल