Jabalpur News: बमबाजी और फायरिंग के बाद स्थिति तनावपूर्ण, कलेक्टर और एसपी ने संभाला मोर्चा,बीजेपी प्रत्याशी सहित 10 लोगों पर धारा 307 के तहत FIR दर्ज

Jabalpur (संवाद)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जबलपुर में मतदान के बाद जबलपुर की पूर्व विधानसभा एरिया में फायरिंग और बमबाजी की घटना सामने आई थी, इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यालय में में भी फायरिंग कर तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना में एक पुलिस कर्मचारियों के भी घायल होने की खबर है। पुलिस के द्वारा घटना की वारदात को अंजाम देने वालों में बीजेपी उम्मीदवार अंचल सोनकर सहित 10 लोगों पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दरअसल शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान के बाद जबलपुर की पूर्व विधानसभा सीट और घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांग्रेस के कार्यालय में फायरिंग बमबाजी और तोड़फोड़ की गई थी। घटना में एक पुलिस कर्मचारियों सहित कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण रही है, पुलिस के द्वारा जब मामला संभलते नहीं दिखा तब जिले के कलेक्टर और सपा को मोर्चा संभालना पड़ा।
हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा आत्मक रवैया अपनाते हुए सबसे पहले क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाने में लगे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना को अंजाम देने वालों में पूर्व विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार अंचल सोनकर उनके बेटे राम सोनकर, राजा सोनकर, दामाद उमेश सोनकर सहित 10 लोगों पर धारा 307 बलवा और विस्फोटक सामग्री का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।
Leave a comment