Jabalpur: मौके पर मिली 4 युवतियां, स्पा सेंटर की आड़ में हजार रुपए में हो रहा जिस्म का सौदा

जबलपुर (संवाद)। स्पा सेंटर के आड़ में मसाज करने के नाम हजार रुपए में जिस्मफरोशी का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस की छापामार कार्यवाही में 4 युवतियां सहित 6 लोग मौके से मौके से पकड़े गए है। यह पूरा मामला संस्कारधानी जबलपुर के मदन महल इलाके का है जहां ब्लूम चौक के पास संचालित द क्वीन यूनिसेक्स सैलून एंड स्पा सेंटर का है। जहां पुलिस कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक हालत में कुछ लड़कियां पकड़ी गई हैं पुलिस ने सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में आए दिन मसाज करने की आड़ में संचालित स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किए जाने की जानकारी मिलते रहती है स्थानीय पुलिस भी बीच-बीच में कार्यवाही के दौरान इसकी पुष्टि भी करती है। मदन महल के ब्लूम चौक के पास द क्वीन यूनिसेक्स स्पा सेंटर में पुलिस कार्यवाही के दौरान एक लड़की और एक लड़का आपत्तिजनक हालत में मिले है। इसके अलावा स्पा सेंटर से 4 युवतियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस पूछताछ में कुछ लड़कियों ने स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित करने की बात कबूली है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने द क्वीन यूनिसेक्स स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई के दौरान पता चला कि यहां पर फोन के माध्यम से कस्टमरों की बुकिंग कराई जाती है और 1 हजार रुपये में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। पुलिस के द्वारा सभी संदेशों को पड़कर थाने लाई है और पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक लड़कियां आसपास के इलाके नरसिंहपुर कटंगी सिहोरा आदि इलाके से काम धंधा के चक्कर में यहां पहुंचते हैं और ऐसे अनैतिक धंधे में फंस जाती हैं।
Leave a comment