कटनी।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें कटनी जिले के एसपी और दतिया जिले के एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल अकाउंट से इस बात की जानकारी का उल्लेख किया है।
दरअसल, कटनी में सीएसपी रहीं ख्याति मिश्रा का परिवारिक विवाद हुआ था। जिसमें कटनी पुलिस पर आरोप लगे थे कि ख्याति मिश्रा के कहने पर तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनके परिवार के साथ पुलिस ने मारपीट की है। यह सब वर्तमान कटनी एसपी अभिजीत रंजन के कहने पर हुई है। इसके अलावा पूरे मामले का कवरेज करने गई मीडिया को भी रोका गया और पुलिस के द्वारा बदसलू की की गई थी इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लेकर एसपी कटनी अभिजीत रंजन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
Contents
कटनी।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें कटनी जिले के एसपी और दतिया जिले के एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल अकाउंट से इस बात की जानकारी का उल्लेख किया है।दरअसल, कटनी में सीएसपी रहीं ख्याति मिश्रा का परिवारिक विवाद हुआ था। जिसमें कटनी पुलिस पर आरोप लगे थे कि ख्याति मिश्रा के कहने पर तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा और उनके परिवार के साथ पुलिस ने मारपीट की है। यह सब वर्तमान कटनी एसपी अभिजीत रंजन के कहने पर हुई है। इसके अलावा पूरे मामले का कवरेज करने गई मीडिया को भी रोका गया और पुलिस के द्वारा बदसलू की की गई थी इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लेकर एसपी कटनी अभिजीत रंजन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।