Indore News: डॉग की लड़ाई में सनकी गार्ड ने की अंधाधुंध फायरिंग,2 की मौत,6 लोग गंभीर घायल

0
425
Indore News: डॉग की लड़ाई में सनकी गार्ड ने की अंधाधुंध फायरिंग,2 की मौत,6 लोग गंभीर घायल
इंदौर (संवाद)। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो पालतू कुत्तों की लड़ाई  में एक सनकी गार्ड के द्वारा अपने कुछ पड़ोसियों पर बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करने से 2 लोगों की मौत हो गई, और 6 अन्य गोली लगने से घायल हो। अंधाधुंध गोली चलने के दौरान पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई थी।पुलिस मैं सनकी घाट को गिरफ्तार कर लिया है वही घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर इलाज कराया जा रहा है। सनकी गार्ड के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग में मृतक राहुल और विमल के रूप में पहचान हुई है।आरोपी राजपाल राजावत एक बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है और वह कृष्णा बाग कॉलोनी में रहता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पालतू डॉग को लेकर राजपाल की कॉलोनी के ही उसके कुछ पड़ोसियों से बहस हो गई। बहस बढ़ने पर राजावत अपने घर की छत पर दौड़कर गया और अंधाधुंध गोली चलाई और फिर नीचे खड़े लोगों पर गोली चलाई। पुलिस ने बताया कि गार्ड राज्यपाल की फायरिंग में 8 लोगों को गोलियां लगीं है। जिनमें से राहुल और विमल नाम के दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शेष जिन 6 लोगों को गोली लगी हैं उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Indore News: डॉग की लड़ाई में सनकी गार्ड ने की अंधाधुंध फायरिंग,2 की मौत,6 लोग गंभीर घाय

पुलिस ने बताया कि गार्ड राजपाल अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहा था वहीं  एक और पालतू कुत्ता भी घूम रहा था। इस दौरान दोनों कुत्ते आपस में भिड़ गए और दोनों में लड़ाई होने लगी। और देखते ही देखते दो कुत्तों की लड़ाई में लोग भी विवाद करने लगे। राज्यपाल के घर के कुछ पड़ोसी के द्वारा बहस में राज्यपाल तैश में आ गया। और वह अचानक भागकर अपने घर पहुंचा और उसे घर में उसकी लाइसेंसी रखी बंदूक को लेकर वह छत की तरफ चला गया जहां वह पहले हवाई फायर किया बाद में वह लोगों की तरफ बंदूक की नली  घुमाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा।
सनकी गार्ड राज्यपाल के इस अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोगों की घटना स्तर पर मौत हो गई। वहीं अन्य छह लोगों को भी गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है वहीं उन्होंने सनकी गार्ड राज्यपाल को उसकी लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here