अनूपपुर (संवाद)। बड़ी खबर अनूपपुर जिले से सामने आई है जहां अमरकंटक रोड पर किरर घाट के पास सेजहा नाले के तेज बहाव में एक स्विफ्ट कार बह गई। कार में पति पत्नी सहित उनके दो बच्चे सवार थे। घटना के बाद सीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया है जिसमें कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शक बरामद कर लिया गया है। वही स्विफ्ट डिजायर कार एक चट्टान में फंसी हुई मिली है। रेस्क्यू टीम के द्वारा कार में सवार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
दरअसल एक परिवार अमरकंटक घूमने गया था और वहां से वापस लौट रहा था इस दौरान मूसलाधार बारिश के कारण अमरकंटक रोड पर किरर घाटी के सेजहा नाले में बनी पुल क्षतिग्रस्त हो गई और वहां से स्विफ्ट कार को पार कराने के दौरान कार नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में पति पत्नी सहित दो बच्चे सवार थे। वह भी कार के साथ तेज बहाव में बह गए।
इस दौरान कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों ने नल की तेज बहाव में कर को बहते हुए देखा लेकिन बहाव इतना तेज रहा है कि किसी की हिम्मत नहीं हो पाई। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई तब जाकर एसईसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और रात्रि से ही कार और उसमें सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी गई।
रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर स्विफ्ट कार एक चट्टान में फंसी हुई मिली है। वही एक महिला का शव भी बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीम के द्वारा बाकी अन्य तीन लोगों की तलाश की जा रही है।
