एमपी में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, मां सहित चारों बच्चे स्वस्थ

भोपाल (संवाद)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक गर्भवती महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। 2 बेटे और 2 बेटियों सहित जन्म देने वाली मां स्वस्थ बताई गई है। चारों शिशुओं को चिकित्सीय देखभाल के लिए ICU वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वही मां को भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
पूरा मामला राजधानी भोपाल के कैलाशनाथ काजू अस्पताल का है जहां पहली बार यह अनोखा मामला देखने में आया है पूरे अस्पताल में इस बात की जानकारी लगने के बाद हर कोई शिशुओं को देखने के लिए पहुंच रहा था। इस अस्पताल में पहली बार किसी गर्भवती महिला ने एक साथ चार शिष्यों को जन्म दिया है जबकि इसके पहले एक बार एक मां ने एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया था।
अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि चारों बच्चों का भजन 800 ग्राम से 1 किलो के बीच है जो सामान्य रूप से काफी कम है। डॉक्टर ने चारों शिशुओं को आईसीयू में देखभाल के लिए रखा है। डॉक्टर को मानना है कि एक साथ चार बच्चों का जन्म एक दुर्लभ घटना के समान है। गर्भवती महिला का समय से पहले यानी सातवें महीने में ही ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी कराई गई है।
Leave a comment