उमरिया (बांधवगढ़)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आधिकारियों-कर्मचारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्हें धमोकर परिक्षेत्र के रोहनिया गांव में बड़ी मात्रा में बाघ के नाखून दांत और जबड़े होने की जानकारी मिली। हालांकि विभाग के द्वारा ग्राम रोहनिया निवासी हरदुल बैगा के घर में छापामार कार्रवाई कर 13 नग बाघ के नाखून और दांत सहित दो जबड़े बरामद किए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में बाघ के अवशेष मिलने से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोहनिया में हरदुल बैगा के घर में बड़ी मात्रा में बाघ के नाखून सहित अन्य अवशेष रखे होने की जानकारी मिली थी। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें बड़ी तादाद में बाघ के अवशेष बरामद हुई है।
MP:सीएम डॉ मोहन की बड़ी कार्यवाही:SDM, ASP और SDOP को हटाया, टीआई को किया लाइन अटैच
टीम ने बाघ के दांत सहित जबड़े और नाखूनों को जप्त कर अपने कब्जे में सुरक्षित रखा है। वहीं विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा है। दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारियो की लापरवाही के कारण टाइगर रिजर्व से लगे इलाकों में शिकारी सक्रिय रहते हैं। निश्चित रूप से इतनी बड़ी मात्रा में बाघ के अवशेष मिलने के पीछे बड़ी वजह शिकार ही प्रतीत होती है.? इलाके में काफी समय से जानकारी मिलते रहती है कि कई बाहरी शिकारी स्थानीय लोगों की मदद से आसानी से बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के शिकार करते हैं, लेकिन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहता है।