IAS Transfer: एमपी में धड़ाधड़ हो रहे IAS के तबादले,इंदौर कमिश्नर माल सिंह बने सचिव तो ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया अपर सचिव

भोपाल (संवाद)। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश में आईएएस अफसर के धड़ाधड़ तबादले किए जा रहे हैं 9 मार्च को दर्जन भर से ज्यादा आईएएस अफसर का तबादला कर दिया गया इसके बाद आज 10 मार्च को फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है।
Contents
IAS Transfer: एमपी में धड़ाधड़ हो रहे IAS के तबादले,इंदौर कमिश्नर माल सिंह बने सचिव तो ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया अपर सचिवIAS Transfer: एमपी में धड़ाधड़ हो रहे IAS के तबादले,इंदौर कमिश्नर माल सिंह बने सचिव तो ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया अपर सचिवIAS Transfer: एमपी में धड़ाधड़ हो रहे IAS के तबादले,इंदौर कमिश्नर माल सिंह बने सचिव तो ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को बनाया अपर सचिव
सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में इंदौर संभाग की कमिश्नर रहे माल सिंह भयडिया को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है वहीं उनकी जगह इंदौर कमिश्नर के रूप में दीपक सिंह की पदस्थापना की गई है।
वही ग्वालियर के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का भी स्थानांतरण मंत्रालय में अपर सचिव के रूप में किया गया है अब ग्वालियर के नए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को भेजा गया है। आज 10 मार्च को जारी इस के स्थानांतर सूची में अन्याकाई वरिष्ठ आईएएस अफसरो का तबादला किया गया है।
Leave a comment