नई दिल्ली (संवाद)। कार्मिक मंत्रालय, सार्वजनिक अनुदान और व्यक्तिगत और प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जारी आदेश में मध्यप्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों जिन्हें आईएएस अवार्ड मिल चुका था उन्हें बैच ईयर अलर्ट कर दिया गया है। साल 2021 और 22 की डीपीसी के बाद आईएएस बनने वाले अधिकारियों को 2016 से 2018 तक के बैच मैं जगह दी गई है जिसमें उन्हें 9 साल तक की आबादी का लाभ मिला है।
Contents
नई दिल्ली (संवाद)। कार्मिक मंत्रालय, सार्वजनिक अनुदान और व्यक्तिगत और प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जारी आदेश में मध्यप्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों जिन्हें आईएएस अवार्ड मिल चुका था उन्हें बैच ईयर अलर्ट कर दिया गया है। साल 2021 और 22 की डीपीसी के बाद आईएएस बनने वाले अधिकारियों को 2016 से 2018 तक के बैच मैं जगह दी गई है जिसमें उन्हें 9 साल तक की आबादी का लाभ मिला है।साल 2021 की डीपीसी के आधार पर IAS अवार्ड पाने वाले अधिकारियों में 2016 का कैडर 13 अधिकारियों को मिला है जिसमें दिशा प्रणय नागवंशी, जगदीश कुमार गोमे, कीर्ति खुरासिया, राजकुमार जैन, गजेंद्र सिंह नागेश, संघमित्रा गौतम, प्रमोद कुमार शुक्ला, मंजूषा विक्रांत राय, प्रताप नारायण यादव, सपना पंकज सोलंकी, अजीजा सरशार जफर, अनुराग सक्सैना मल्लिका नागर के नाम शामिल किए गए हैं।साल 2017 और 2018 के बैच में शामिल 2022 के IAS अवार्ड प्राप्त अधिकारी अधिकारियों में नवीत कुमार धुर्वे, सोजान सिंह रावत, वंदना शर्मा और अर्चना सोलंकी, जीएस धुर्वे, राम प्रकाश अहिरवार, अभय सिंह ओहरिया, संदीप केरकेट्टा, अंजलि जोसेफ, रेखा राठौर,देवेंद्र कुमार नागेंद्र और मनोज कुमार सरियाम के नाम 2017 और 2018 के बैच ईयर में शामिल किए गए। वर्ष 2022 की डीपीसी मे घोषित किए गए अधिकारियों को वर्ष 2017 और वर्ष 2018 बैच आवंटित किए गए हैं। इनमें देवेंद्र कुमार नागेंद्र और मनोज कुमार सरियाम को वर्ष 2017 का बैच दिया गया है।वहीं कुछ को वर्ष 2018 का बैच आवंटित किया गया है